TRENDING TAGS :
UP Election 2022: बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सारी पार्टियों का का धर्म जाति के नाम पर चुनाव, सिर्फ कांग्रेस विकास के नाम पर
Up election 2022 : नसीमुद्दीन सिद्दकी (Nasimuddin Siddiqui statement ) ने कहा कि 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा उत्तर प्रदेश (up election 2022) बचाने का चुनाव हैं,प्रियंका गांधी जी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा हैं।
UP Election 2021 : उत्तर प्रदेश कांग्रेस (congress) मीडिया विभाग के चेयरमैन व मतदाता जागरूकता कमेटी के अध्यक्ष एवं मतदाता जागरूकता कमेटी के सयोजक पूर्व मंत्री ने समस्त संभावित विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी मेंबर, एवं पीसीसी मेंबर जिला, महानगर कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एवं वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण, समस्त अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, के अध्यक्ष एव ब्लॉक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों के पदाधिकारी, समस्त सम्मानित नेताओं,ने कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर मतदाता सूची में नाम घटाने और बढ़ाने की समीक्षा व आगामी तैयारियों की को अंतिम रूप दिया ।
महिलाओं में 40% टिकट को लेकर उत्साह
नसीमुद्दीन सिद्दकी (Nasimuddin Siddiqui statement ) ने कहा कि 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा उत्तर प्रदेश (up election 2022) बचाने का चुनाव हैं,प्रियंका गांधी जी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा हैं, भाजपा (bjp),सपा (sp), बसपा (bsp), धर्म जाति के नाम पर चुनाव लड़ रहे है,जबकि कांग्रेस (congress) विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (priyanka gandhi ) जी की सक्रियता ने भाजपा के कुशासन की की पोल खोल दी हैं। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि की प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञा उत्तर प्रदेश की दशा व दिशा को बदल देगी, महिलाओं में 40% टिकट को लेकर उत्साह नजर आ रहा हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी व सतीश शर्मा ने सभी भावी प्रताशियो के साथ मतदाता सूची,बूथों की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश त्यागी व शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने की।
बैठक में ये रहें उपस्थित
बैठक मे प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, महेन्द्र शर्मा,अनिल शर्मा,अखिल कौशिक,आशा राम,सतीश शर्मा,महेन्द्र गुजर्र,डॉ ज़ाहिद वाहिद,युशूफ अंसारी,रंजन शर्मा, बबीता गुजर्र,यशपाल सिंह,शहजाद युशूफ, लज्जावती कर्दम,इकरामुद्दीन अंसारी, नफीस सैफी,यासर सैफी, अल्पना त्यागी,मीना सेफी, मोहित सागवान,मनीष शर्मा, तेजपाल डाबका,दुष्यंत सागर,नसीम सेफी,रिंकी शर्मा,रॉबिनाथ गोलु,मनोज कुराली, रुस्तम सेफी आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
taza khabar aaj ki Uttar Pradesh 2021 ,ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021