×

UP News: सीएम योगी के झाड़ू वाले बयान के खिलाफ कांग्रेसियों ने सड़क पर झाड़ू लगा कर किया विरोध

सीएम योगी के बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने लगाई झाड़ू

Sushil Kumar
Published on: 8 Oct 2021 9:18 PM IST
Congress Neta
X

झाड़ू लगाते कांग्रेसी के नेता (फोटो-न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की टिप्पणी के विरोध विरोध में मेरठ में कांग्रेसियों ने सड़क पर पर झाड़ू लगा कर अपना विरोध जताया। योगी आदित्यनाथ ने हिरासत अवधि के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा झाड़ू लगाने के वीडियो वायरल होने पर तल्ख़ टिप्पणी की थी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के निर्देश पर महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने अपने साथियो सहित इंदिरा चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई की।

महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) झाड़ू लगाने के लायक ही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि योगी का यह बयान महिला विरोधी है, दलित विरोधी है, शर्मनाक है। देश मे रोज हम सबकी घर की महिलाएं घर की सफाई करती है तथा दलित भाई ( सफाईकर्मी) भी गांव, शहरों को रोज झाड़ू लगाना व सफाई का काम करते है तो क्या ये लोग किसी लायक नही है। यह बयान इनके महिला व दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने सीतापुर में गिफ्तारी के दौरान झाड़ू से अपने कमरे की सफाई की थी। उनका यह वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल पर बयान दिया कि प्रियंका अब झाड़ू लगाने लायक हैं। जनता उनको उसी लायक बनाना चाहती है। जनता ने उन्हें झाड़ू लगाने लायक बना दिया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी व प्रवक्ता अखिल कौशिक ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री संत होने के बावजूद भी निम्न मानसिकता रखते है। संत सर्व समाज का होता है। संत समाज को राह दिखाता है। मगर बीजेपी के लोग समाज को बॉटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार व बीजेपी का जनाधार समाप्त हो चुका है। यह बयान उसी की बौखलाहट है। प्रधानमंत्री का बयान देश को स्वच्छता का झूठा संदेश है क्योंकि इसकी हवा मुख्यमंत्री खुद निकाल रहे है। जुमले बाज़ी के अलावा बीजेपी कुछ नही है। इस अवसर पर अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव, सुरेंद्र फौजी, सुनील दास, एडविन मसीह, ज्योति मसीह, वसीम अंसारी, मोनीश मैसी रहे।

इटावा में भी कांग्रेसियों का धरना, झाड़ू लगाई

इटावा से उवैश चौधरी की रिपोर्ट है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में जिला अस्पताल इटावा में काँग्रेसजनों ने झाड़ू लगाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहीं हैं उससे मुख्यमंत्री बौखला गये हैं और उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है, अगर झाड़ू लगाना गलत है तो स्वच्छ भारत अभियान का दिखावा क्यों करती है भाजपा सरकार।


शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जातिवाद की घृणित मानसिकता से ग्रस्त हैं और उनका झाड़ू लगाने का विरोध करना इस देश के पूरे सफाई कर्मचारियों का अपमान है यह सरकार सफाई कर्मियों को घृणित नजर से देखती है। धरने पर बैठे कांग्रेसियों से बात करने सीओ सदर दरवेश कुमार व सिविल लाइन एसओ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं से जानकारी ली, इसके बाद सीओ ने अश्वासन दिया कि जिस व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की उसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशिद खान, प्रशांत तिवारी, हंशमुखी शंखवार, वाचस्पति द्विवेदी, संजय तिवारी, आलोक यादव, सत्येंद्र महेश्वरी,विष्णु कांत मिश्रा, जितेन्द्र दुबे, आसिफ जादरान,आनंद वर्मा, सचिन शंखवार, हरेंद्र पाल सिंह,रफत अली खान, अंशुल यादव, रिषभ यादव, अंसार अहमद, सलाउद्दीन गुड्डू, राजेश गौतम, सुमित यादव, दीपक बुधौलिया,अमित कुमार, आदि काँग्रेसजन उपस्थित रहे।

सीतापुर में कांग्रेसियों का धरना, झाड़ू लगाई

सीतापुर के संवाददाता समी अहमद ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जनपद में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में झाड़ू लगाकर विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला/दलित विरोधी बयान दिया है उसकी हम सब कांग्रेसजन कड़ी निंदा करते हैं।


अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा गांधी के उद्देश्य और उनके सिद्धांतों से ओतप्रोत हैं एवं गांधीजी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था आज हम उनके आदर्शों को मानते हुए प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू लगाकर इस लोकतंत्र विहीन सरकार की कड़ी निंदा करते हैं। वही पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित ने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहने वाला व्यक्ति ही महिला का सम्मान कर सकता है। वर्तमान सरकारों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रहस्थ जीवन नहीं जी रहे हैं शायद इसीलिए महिला का सम्मान करना उनकी आदत में नहीं शुमार है। जिला उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है एवं आज उन्होंने जो बयान दिया है उसकी हम सब कांग्रेसजन कड़ी निंदा करते हैं। जेपी शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान जातिवादी मानसिकता का परिचायक है। कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story