×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: रिटायर्ड प्रोफेसर के नौकरों को बंधक बनाकर की लूटपाट, 4 बदमाश गिरफ्तार

Moradabad Crime News: मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया और फिर नौकरों को बंधक बना जमकर लूटपाट की।

Shahnawaz
Report ShahnawazPublished By Shreya
Published on: 24 Feb 2022 8:30 AM IST
Sonbhadra Crime
X

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: न्यूज़ट्रैक)

Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali Chetra) में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। घटना के समय रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पर उनका एक नौकर था, जिसे बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान एक नौकरानी भी मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। अब इस मामले में पुलिस ने सभी चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि घटना के समय रिटायर्ड प्रोफेसर घर पर नहीं थे, वह अपनी पत्नी के साथ बेटे के पास विदेश गए हुए हैं। बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की जानकारी नौकर ने पुलिस को दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और सीसीटीवी कैमरों और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से घटना का खुलासा किया है।

क्या है पूरी घटना?

मुरादाबाद जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पूरन जाट (Katra Puran Jat Mohalla) में रहने वाले डॉ अविनाश चंद्र, हिंदू कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। उनका बेटा वरुण चंद्रा अमेरिका में रहता है। लगभग 1 महीने से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ अविनाश चंद्र, अपनी पत्नी विनीता चंद्रा के साथ अमेरिका में गए हुए हैं। घर पर बरेली जनपद का रहने वाला नौकर पप्पू और घर पर खाना बनाने वाली महिला नौकरानी शीला रुकती थी। शीला रात को खाना बनाने के लिए रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पहुंचती थी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ अविनाश चन्द्रा का नौकर पप्पू घर में था, इस दौरान एक युवक उनके घर पहुंचा और उसने कहा कि प्रोफेसर साहब को मिठाई देनी है। इस पर नौकर पप्पू ने दरवाजा खोल दिया, उसके बाद बदमाश ने पानी मांगा, जब नौकर पानी लेने अंदर गया तो तीन बदमाश और अंदर घर में घुस गए। घर में घुसे चार बदमाशों ने नौकर को बंधक बना दिया। नौकर ने जब विरोध किया तो आरोप है कि बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी।

इस दौरान नौकरानी जब रिटायर्ड प्रोफेसर के घर खाना बनाने पहुंची तो बदमाशों ने उसे भी घर में दबोच लिया और महिला नौकरानी को भी बंधक बनाने के बाद बदमाश रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद नौकर पप्पू ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही सदर कोतवाली पुलिस, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एएसपी सागर जैन भी मौके पर पहुंच गए। सदर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और वहीं डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।

पुलिस ने घटना का किया खुलासा

घटना के विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुई डकैती की घटना का थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सफल अनावरण कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शत-प्रतिशत माल को भी बरामद किया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story