×

Moradabad News Today: मां के खिलाफ शिकायत करने थाने आई नाबालिग बच्ची 9 दिन से गायब, धरने पर बैठा परिवार

Moradabad News Today: मामला मुरादाबाद के थाना कठघर इलाके का है। यहां एक ब्राह्मण परिवार की नाबालिग बेटी पिछले नौ दिनों से लापता है।

Sudhir Goyal
Report Sudhir GoyalPublished By Chitra Singh
Published on: 21 Dec 2021 11:58 AM IST
missing child girl
X
लापता बच्ची (डिजाइन फोटो- न्यूज ट्रैक व सोशल मीडिया)

Moradabad News Today: जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां महिला थाने के सामने ब्राह्मण परिवार की महिलायें पिछले 9 दिनों से लापता (Lapta in hindi) अपनी नाबालिग बेटी (missing child) की बरामदगी के लिए धरने पर बैठ गई।

महिला थाना के ठीक सामने बैठी मां का पुलिस पर आरोप है कि बेटी शिकायत करने महिला थाने आई थी। इन्होंने फोन से मेरी बात भी करवाई, जब मैं आई तो बेटी थाने में नहीं थी। उनका आरोप है कि महिला थाने वालों ने बेटी गायब कर दी। उनका कहना था की मुझे मेरी बेटी चाहिये। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। यहाँ तक कि भाजपा नेता भी मौके पर पहुँच गए। कई घण्टों की मशक्कत के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद देर रात धरने पर बैठी माँ सहित महिलाओ को सकुशल घर भेजा जा सका।

पूरा मामला मुरादाबाद के थाना कठघर (thana katghar moradabad) इलाके का है। यहां एक ब्राह्मण परिवार की नाबालिग बेटी पिछले नौ दिनों से लापता है। जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज है लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख उनकी मां सहित कई महिलाएं महिला थाने के ठीक सामने बीच सड़क पर बेटी की बरामदगी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गईं।

लापता बेटी की मां ने महिला थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार के दिन महिला थाने से फोन आया था। बेटी से भी बात हुई जब हम वहां पहुंचे तो बेटी वहां नहीं मिली। अगर मेरे खिलाफ भी कोई शिकायत करने आई थी तो मेरी बेटी को रोकना चाहिए था। मेरी नाबालिग बच्ची है मुझे बुलाना चाहिय था, समझाने का फर्ज होता है। अब मैं थक गई हूँ 9 दिन से ढूंढते तब हारकर यहाँ बैठ गई।

पीड़ित परिवार (फोटो- न्यूज ट्रैक)

मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्ची आई थी। एकआईआर को लेकर हालांकि उनकी शिकायत अपनी मां के विरुद्ध था। महिला एसओ ने उसे बैठाया था। तभी वो बच्ची किसी बहाने से निकली और चली गई, लड़की अभी भी गुमशुदा है। उसे खोजने के लिए वो अनशन पर बैठी थीं। हमारी प्राथमिकता उस लड़की को खोजने की है। आरोप कि बात जहाँ तक है उसकी जांच एसपी सिटी करवा रहे हैं।

वहीं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि बच्ची गायब है। तहरीर कठघर थाने में लिखी हुई है। उसी को लेकर यहाँ ये महिलाएं बैठी हुई थीं। उन्हें समझा बुझाकर घर भेजा गया है। बरामदगी को हमारी टीम लगी हुई है, जल्द ही बरामदगी की जायेगी। कहा जा रहा है कि वो यहाँ थाने पर आई थी एक बार तहरीर देकर गई थी वो इन्हें समझाया गया है तो मान गई है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story