×

Moradabad News: समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, 28 वर्ष पुराने सपा के सिपाही ने थामा कांग्रेस का साथ

Moradabad News: हाजी इकराम कुरैशी सपा का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं ।

Sudhir Goyal
Report Sudhir GoyalPublished By Monika
Published on: 28 Jan 2022 10:40 AM IST
Haji Ikram Qureshi join congress
X

हाजी इकराम कुरैशी कांग्रेस में शामिल (photo : social media )

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में सामजवादी पार्टी (Samajwadi party) को इस हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका लग गया है। कुंदरकी से विधायक हाजी रिजवान (Haji Rizwan) के बाद मुरादाबाद देहात से विधायक हाजी इकराम कुरैशी (Haji Ikram Qureshi) ने समाजपार्टी पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया है। हाजी इकराम कुरैशी (Haji Ikram Qureshi join congress) सपा का दामन छोड़कर कांग्रेस (congress) पार्टी में शामिल हो गए हैं ।अब वह मुरादाबाद देहत सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे दरअसल यह दोनो सपा सिपाही हाजी रिजवान और इकराम कुरैशी अपना टिकट कटने से नाराज थे।

हाजी इकराम कुरैशी 28 वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। हाजी इकराम कुरैशी, अखिलेश सरकार (Akhilesh Sarkar) में दर्जा राज्यमंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा वह महानगर अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक कई पदों पर लंबे समय तक रहे हैं। हाजी इकराम कुरैशी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और मुरादाबाद देहात सीट से चुनाव लड़ेंगे हाजी इकराम कुरैशी बोले- बिना कुछ बताए मेरा टिकट काट दिया गया। हाजी इकराम कुरैशी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने मेरा टिकट बिना वजह, बिना बताए काट दिया अखिलेश यादव ने किस लिए मेरा टिकट काटा, इसके लिए मेरा कसूर तो बताया होता। जिस तरह से समाजवादी ने मेरे साथ किया है, इस तरह तो किसी का भी राजनीतिक करियर बर्बाद हो सकता है। उन्होंने कहा है कि वे अब मुरादाबाद देहात से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सपा ने इकराम कुरैशी का टिकट काटकर नासिर कुरैशी को दिया।

हाजी इकराम कुरैशी ने मुरादाबाद देहात सीट से जीत हासिल की थी

ज्ञात हो कि हाजी इकराम कुरैशी ने सपा के टिकट पर मुरादाबाद देहात सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने हाजी इकराम कुरैशी का टिकट काटकर देहात सीट से उनके ही बिरादरी के कारोबारी नासिर कुरैशी को दे दिया। इस बात से नाराज इकराम ने सपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

बही हाजी रिजवान भी 28 वर्षो से सपा के साथ थे और चार बार के विधायक रहे ही पर अखिलेश यादव ने उन्हें नाराज कर साइकल तोड़ने पर मजबूर करदया। अब हाजी रिजवान 29 विधान सभा में साइकल तोड़ कर हाथी पर जा बैठे और अब हाथी की साबरी कर रहे है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story