TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: सपा के पक्ष में मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील से मचा हड़कम्प, अखबार का संपादक पुलिस हिरासत में

Moradabad News: कांग्रेस प्रत्याशी ने इस साजिश में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पाशा और सपा प्रत्याशी यूसुफ अंसारी का नाम लिया है ।

Shahnawaz
Report ShahnawazPublished By Monika
Published on: 14 Feb 2022 9:33 AM IST
Haji Rizwan
X

हाजी रिजवान 

Moradabad News: मुरादाबाद के एक वीकली अखबार (weekly newspaper) द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim religious leaders) की तरफ से सपा (SP) के पक्ष में वोट करने की खबर छपने से मचे हड़कम्प के बाद कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी हाजी रिजवान (Haji Rizwan) ने अखबार के संपादक ( editor arrested) को थाना गलशहीद पुलिस ( Galshaheed police) के हवाले कर दिया है और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत (written complaint) करते हुए अखबार छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही (Legal action against printing press) की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इस साजिश में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पाशा और सपा प्रत्याशी यूसुफ अंसारी का नाम लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कराने की बात कही है।

वोटिंग से एक दिन पूर्व मुस्लिम धर्मगुरुओं के नाम पर मुसलमानो से सपा के पक्ष में वोट करने के मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँच गई, और थाना गलशहीद के उस इलाके को सील करते हुए ड्रोन के द्वारा निगरानी करनी शुरू कर दिया । प्रिंटिंग प्रेस पर भी जांच के लिए पहुँची। मौके पर पहुँची एसडीएम ने बताया कि सपा के पक्ष मे वोट करने की अपील अखबार में छापी गई है, जो आचार संहिता उल्लंघन (aachar sanhita violation) के दायरे में आता है, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

धर्म गुरुओं के नाम से फर्जी अपील

इस तरह प्रशासन की सक्रियता से चुनाव प्रभावित करने की सपाइयों की साजिश नाकाम हो गई है। कुछ लोग धर्म गुरुओं के नाम से फर्जी अपील के जरिए मतदाताओं (voters) को गुमराह करना चाहते थे। इस मामले में सपा विधायक हाजी युसुफ अंसारी SP MLA Haji Yusuf Ansari), पूर्व महानगर अध्यक्ष शुएब हसन पाशा और शिबली चिश्ती के नाम का खुलासा हुआ है। हाजी रिजवान ने कहा है मेरी लोकप्रियता और जनता का समर्थन मिलते देख घबरा गए हैं सपा प्रत्याशी हाजी युसुफ अंसारी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story