×

'ओवैसी जहां से हैं, वहां से भी हारेंगे...योगी जी उन्हें UP में हराने के बाद हैदराबाद पहुंच रहे हैं', दिनेश शर्मा का पलटवार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें ओवैसी ने कहा था, कि 'योगी और मोदी ज्यादा दिन नहीं रहेंगे।' दिनेश शर्मा बोले, 'ओवैसी जहां से हैं, वहां से भी हारेंगे।

Bobby Goswami
Report Bobby GoswamiPublished By aman
Published on: 25 Dec 2021 4:01 PM IST (Updated on: 25 Dec 2021 4:04 PM IST)
ओवैसी जहां से हैं, वहां से भी हारेंगे...योगी जी उन्हें UP में हराने के बाद हैदराबाद पहुंच रहे हैं, दिनेश शर्मा का पलटवार
X

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें ओवैसी ने कहा था, कि 'योगी और मोदी ज्यादा दिन नहीं रहेंगे।' दिनेश शर्मा बोले, 'ओवैसी जहां से हैं, वहां से भी हारेंगे। योगी जी ओवैसी को यूपी में हराने के बाद हैदराबाद पहुंच रहे हैं। वहां पर भी ओवैसी को हराएंगे।' बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज मुरादनगर पहुंचे थे।

बता दें, कि यूपी चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी अकसर पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी को ही अपने निशाने पर रखते हैं। लेकिन, ये भी सच्चाई है कि जब बीते महीनों में हैदराबाद में नगर पालिका के चुनाव हुए थे तब भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वहां गजब मांग थी। डिप्टी सीएम उसी बात को याद दिला रहे थे।

अखिलेश ने आईटी रेड पर किया था ट्वीट

हालांकि, डिप्टी सीएम ने कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां पड़े छापे और वहां से बरामद बेहिसाब नकदी को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर सिर्फ इतना कहा, कि 'ऐसे शब्दों का कोई जवाब नहीं दिया जा सकता।' दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां पड़े आईटी रेड और उसके समाजवादी पार्टी से संबंध को लेकर मीडिया के बड़े हिस्से में चर्चा गूंजने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, 'सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस 'जिसके' गुनाह की कहानी… 'उसका' बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये...।

जनता के विश्वास से निकली 'जन विश्वास यात्रा'

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज मुरादनगर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, कि 'आज जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया है। इसलिए जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है।' वो आग कहते हैं, एक बार फिर योगी जी पिछले बहुमत का भी रिकॉर्ड तोड़ कर जीत हासिल करेंगे।'

अखिलेश को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे

जनसभा को संबोधित करने के बाद दिनेश शर्मा ने चलते-चलते पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, कि उ'न्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। बस प्रतियोगिता यह चल रही है, कि नंबर दो पर कौन आएगा। सपा, कांग्रेस और बसपा सिर्फ नंबर दो की रेस के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इन सबका मकसद एक है। बीजेपी को कैसे कमजोर करें। लेकिन बीजेपी का मुकाबला किसी से नहीं है।'

विकास कार्यों की झड़ी लगा दी

पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का सपना था कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने उस सपने को पूरा किया है। हमने सम्मान निधि भी दिया है। हमने गरीबों को 1,000 रुपए उनके अकाउंट में। यूपी में हमने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की तरफ से दोगुना अनाज दिया है। पूरे प्रदेश में जो चीनी मिलें बंद पड़ी थीं, उसमें 119 मिलें बीते साढ़े चार सालों में चली हैं। हमारी सरकार ने बकाया गन्ना भुगतान किया है। आज खाद्यान्न खरीद कर किसानों को भुगतान करने का काम किया है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story