UP Election 2022: मुरादाबाद में चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहन न देने वालों के खिलाफ होगी FIR

अधिग्रहण के बाद अब परिवहन विभाग अफसरों ने सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि जिनके वाहन अधिग्रहित किए गए हैं उनको हर हाल में निश्चित स्थान पर पहुंचाए अन्यथा उनके खिलाफ चुनाव कार्य में बाधा की कार्रवाई होगी।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 10 Feb 2022 5:54 PM GMT
UP Election 2022
X
पोलिंग पार्टियों की प्रतीकात्मक तस्वीर 

UP Election 2022: मुरादाबाद में चुनाव में पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने वाहनों की व्यवस्थाएं कराई है। डीएम ने इसका जिम्मा परिवहन विभाग को सौंपा है। विभाग के अफसरों ने तीन हजार के करीब वाहनों को अधिग्रहित कर लिया है। इन अधिग्रहित वाहनों में कई वाहन स्वामी ऐसे है जिन्होंने या तो प्रार्थना पत्र देकर अधिग्रहित किए वाहन को मुक्त कराने का अनुरोध किया है तो कई ऐसे है तो नोटिस पहुंचने के बाद से आनाकानी कर रहे हैं।

अधिग्रहण के बाद अब परिवहन विभाग अफसरों ने सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि जिनके वाहन अधिग्रहित किए गए हैं उनको हर हाल में निश्चित स्थान पर पहुंचाए अन्यथा उनके खिलाफ चुनाव कार्य में बाधा की कार्रवाई होगी।

वाहनों की प्रतीकात्कम तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार मुरादाबाद में पिछलों चुनाव से कई अधिक वाहनों का अधिग्रहण कराया गया है। एक तो वजह कोरोना संक्रमण और दूसरे जिले के साथ मंडल के दूसरे जिलों को वाहन उपलब्ध कराना है जिसकी वजह से परिवहन विभाग ने 852 स्कूल बस,558 अन्य बसें,601 मैक्सी कैब और 935 अन्य हल्के वाहन अधिग्रहित किए हैं।

जिन वाहनों को अधिग्रहित किया गया उनको नोटिस भेज कर तय समय व स्थान पर वाहन को पहुंचाने को कहा गया है। एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह चौहान ने बताया कि जो वाहन स्वामी नोटिस के बाद भी वाहन नहीं पहुंचाएंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी। साथ ही वाहन स्वामियों से अपील की,कि चुनाव के काम में सहयोग करें जिससे चुनाव का काम सुगमता से पूरा हो जाए।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story