×

Muzaffarnagar Crime News : एक ओर हत्यारा पति, फावड़े से काट डाला पत्नी को, तीन दिन में हुई ऐसी दो वारदात

Muzaffarnagar Crime News : पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारा पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

Amit Kaliyan
Report Amit KaliyanPublished By Shraddha
Published on: 5 Dec 2021 3:08 PM IST
फावड़े से काट डाला पत्नी को
X

फावड़े से काट डाला पत्नी को

Muzaffernagar Crime News : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar District) में आज फिर से एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या (Pati ne ki favde se hatya) कर दी। हत्यारा पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार (hatyara pati mauke se hua farar) हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी तरह का मामला बीते कल भी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में ही हुआ था, सनकी पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी थी। बाहर हाल एक ही थाना क्षेत्र में 03 दिनों के अंतर्गत दो वारदात एक जैसी होने से हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि इसी थाना क्षेत्र में 3 दिन में ये दूसरा मामला है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करके घटना को अंजाम दिया है। दरअसल आज का ये ताज़ा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र (Budhana Kotwali Area) के बिटावदा गांव (Bitavada Village) का है, जहां एक नशेड़ी पति विपिन ने उस समय किसी मामूली बात को लेकर अपनी पत्नी रमा की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी, जब वह घर पर दोनों अकेले थे, घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतका का बेटा ट्यूशन से घर लौटा, तो उसने अपनी माँ रमा को लहूलुहान हालात में पड़े पाया, उसी दौरान आरोपी पति विपिन घटना को अंजाम देकर दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी पति की धरपक्कड़ शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि बिटावदा गांव में आज एक नशे के आदी पति विपिन ने अपनी पत्नी रमा की किसी बात को लेकर फावड़े से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी तब हुई जब मृतका का बेटा लाइब्रेरी से घर वापस आया, बताया जा रहा है कि मृतका रमा काफी समय से अपने मायके गई हुई थी, कुछ दिन पूर्व ही हत्यारा पति विपिन उसको लेकर घर आया था।

बहरहाल हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही हत्यारे पति को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। बीते कल भी बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही गांव शाहड़बर में सनकी पति गुलसाद ने अपनी पत्नी स्फीत खान की गला रेतकर हत्या कर दी थी, मात्र 03 दिनों में 02 मर्डर से इलाके में सनसनी फैली है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story