×

Muzaffarnagar Crime News: पुलिस ने बरामद किया अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के जनपद मुज़फ्फरनगर (District Muzaffarnagar) में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक अधजला शव बरामद हुआ।

Amit Kaliyan
Report Amit KaliyanPublished By Shashi kant gautam
Published on: 2 Feb 2022 8:02 PM IST (Updated on: 2 Feb 2022 9:04 PM IST)
Siddharthnagar News Husband tried to commit suicide after quarrel with wife
X

Photo - Social Media   

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में उस समय सनसनी फ़ैल गई। जब एक अधजले शव (Half-Burnt Body) के अवशेष पुलिस ने पर्दाफास के पास से बरामद किये हैं। शव के पास से, लापता एक युवक के कपड़े और मोबाईल फोन के साथ-साथ एक सुसाईड नोट (Suicide Note) भी पुलिस (UP Police) ने बरामद किया है। बहराल शव के अधजले अवशेषों के कारण शव की अभी शिनाख़्त नहीं हो पाई है। जिसके चलते पुलिस ने अधजले शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र (Nagar Kotwali Chetra) के शामली रोड स्थित पर्दाफास के पास से पुलिस को एक अधजले शव के अवशेष बरामद हुए है। घटना स्थल से पुलिस को मंगलवार से लापता प्रेमपुरी निवासी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) नामक एक 32 वर्षीय युवक के कपड़े मोबाइल फोन और एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है।

अधजले शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया

इस मामले में आलाधिकारियों की मानें तो लापता युवक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है। अधजले शव के अवशेषों से शव की अभी सिनाख़्त नहीं हो पाई है। जिसके चलते शव के अवशेषों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। और मामले की गंभीरता से जाँच कराई जा रही है।


वहीं घटना की सूचना पर बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल (BJP candidate Kapil Dev Agarwal) ने भी मौके पर पहुँचकर आलाधिकारियों से जल्द मामले के खुलासे की बात कही है। जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र काली नदी के पास इस तरह आग जला शव मिलने से क्षेत्र में पूरी तरह सनसनी फैल गई।

घटनाक्रम के बाद आसपास के इलाकों में ग्रामीणों का कहना है कि कानून व्यवस्था पर यह एक बड़ा सवाल है। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस टीम गठित की गई है जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस हत्या मिस्ट्री पर कब तक खुलासा करती है और किस तरह का राजफास सामने आता है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story