×

Muzaffarnagar news: ऑनलाइन ऑर्डर कर लूट करते थे लुटेरे, पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar police investigation) ने शातिराना अंदाज में लूट करने वाले लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Amit Kaliyan
Report Amit KaliyanPublished By Ragini Sinha
Published on: 25 Nov 2021 11:57 AM GMT
Muzaffarnagar latest news
X

Muzaffarnagar news: ऑनलाइन ऑर्डर कर लूट करते थे लुटेरे Social Media)

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar main loot) शहर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर मंगाकर डिलीवरी (Online Order ke doran loot) के दौरान लूट करने वाले दो अभियुक्तों को लूट के माल सहित किया गिरफ्तार। मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar police investigation) ने शातिराना अंदाज में लूट करने वाले लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल बीते 23 नवंबर को मुजफ्फरनगर नाम (Muzaffarnagar crime news) से नोएडा की प्रसिद्ध माया फ्रूट कंपनी (Fruit company) को ऑनलाइन ऑर्डर मंगवा कर संवेदनशील जगह पर चाकू की नोक पर लूट कर भगा दिया था और लाखों रुपए की आर्डर किए हुए माल को लूट लिया था। लूट की अपने आप की अलग तरह की घटना पर पहले किसी को यकीन नहीं हुआ बाद में जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो लोग हैरान रह गए। इस संबंध में थाना नगर कोतवाली में माया फ्रूट कंपनी के मालिक द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अपराधियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थी। चेकिंग के दौरान लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्त क्षेत्र के पुराने आरटीओ ऑफिस के पास से गिरफ्त में आ गए। पुलिस उनको पकडकर थाने लाई तो पता चला कि दोनों अभियुक्त जो कि गिरफ्तार (police Arrested two accused) किए गए हैं मूलतः मेरठ व हापुड़ के रहने वाले हैं जिनका नाम विवेक गोयल व शिवा वर्मा बताया जा रहा है। पुलिस को कई अन्य मामलों में इनकी लगातार तलाश चल रही थी। इनके पास म्युनीज माया फ्रूट कंपनी के 69 डिब्बे टोटल जोकि पिज्जा बर्गर अन्य फास्ट फूड में काम आती है जिसकी कीमत लगभग ₹100000 बताई जा रही है।

ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान लूटपाट करते
पुलिस के मुताबिक मेरठ व हापुड़ के रहने वाले ये शातिर लुटेरे इसी तरह ऑनलाइन ऑर्डर बुक करा कर डिलीवरी के दौरान लूटपाट करते हैं। इनका अपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है और मुजफ्फरनगर से क्या कनेक्शन जुड़ा पाया जाता है इसकी गहनता से जांचपड़ताल की जा रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story