×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश, योगी की तरह भाजपा का होगा राजनीतिक पलायन

UP Election 2022: मुजफ्फरनगर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। यादव ने कहा कि जिस तरह सीएम योगी का राजनीतिक पलायन लखनऊ से गोरखपुर हुआ है उसी तरह बीजेपी का राजनीतिक पलायन आने वाले चुनाव में राज्य की जनता करेगी।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 Jan 2022 8:24 PM IST
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav Statement on CM Yogi Adityanath
X

योगी आदित्यनाथ औऱ अखिलेश यादव। 

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनावों (UP Election 2022) की बढ़ती तपिश का असर नेताओं के बयान पर भी दिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) औऱ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। दोनों नेता एक दूसरे को खुब निशाने पर ले रहे हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) और योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला। यादव ने कहा कि जिस तरह सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) का राजनीतिक पलायन लखनऊ से गोरखपुर हुआ है उसी तरह बीजेपी का राजनीतिक पलायन आने वाले चुनाव में राज्य की जनता करेगी। इस दौरान उनके साथ रालोद प्रमुख और गठबंधन सहयोगी जयंत चौधरी भी मौजूद थे।

तीन कृषि काले कानून को किसानों पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश की: सपा प्रमुख

तीन कृषि कानूनों का एकबार फिर जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी बगैर किसानों से सलाह मशविरा कर ये तीन कृषि काले कानून ले आई और किसानों पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश की। लेकिन किसानों इनका जबरदस्त विरोध किया जिसका हमने भी समर्थन किया। जिसके कारण भाजपा को ये कानून वापस लेने पड़े। हम इसी तरह यूपी में बीजेपी को अपने फैसले नहीं थोपने देंगे। केंद्र के इस कानून के कारण 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बीजेपी ने चुनावों को देखते हुए ये कानून रद्द किए। साथ ही अखिलेश ने याद दिलाया कि इस दौरान वो ट्विट कर किसानों का समर्थन किया करते थे। बता दें कि वेस्ट यूपी में किसान आंदोलन पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुकाबले ज्यादा बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि मुजफ्फरनगर में अखिलेश ने इसका खास तौर जिक्र किया।

किसानों को लेकर बड़ी घोषणा

इसके अलावा वेस्ट यूपी में गन्ना किसानों के बहुतायत को देखते हुए उन्होंने लुभावने ऐलान किए। अखिलेश ने सपा गठबंधन की सरकार बनने पर गन्ने का भुगतान बजट से ही करने का वादा किया। इसके अलावा 300 यूनिट बीजेपी फ्री देने की बात कही। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वालों ने केवल सपने दिखाए।

बीजेपी पर चुटकी

इस दौरान जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के बीजेपी के साथ गठबंधन के ऑफर सपा प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के कैसे दिन आ गए हैं कि उन्हें न्यौता देना पड़ रहा है जबकि उनसे कोई न्यौता मांग नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सपा – रालोद गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए प्रदेश से बीजेपी का सफाया कर देगी। बताते चलें कि बीते दिनों जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है। वो तो उन्हें अपने साथ रखना चाहते थे। शाह के इस बयान को जयंत के लिए ऑफर की तरह देखा गया। हालांकि जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने इस न्यौता को ठुकराते हुए बीजेपी पर हमला बोला था। गौरतलब है कि प्रदेश में सपा इस बार रालोद के साथ गठबंधन कर वेस्ट यूपी में जाट मुस्लिम समीकरण के बहाने चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश कर रही है। टिकट वितरण के बाद दोंनों पार्टियों में उपजे विरोध को शांत करने के लिए दोनों नेताओं ने आज साथ मीडिया के सामने अपनी बातें रखीँ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story