×

Muzaffarnagar News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दौरे का युवक ने किया विरोध, की नारेबाजी

Muzaffarnagar News: खतौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित देवीदास मौहल्ले में एक वाल्मीकि परिवार के घर से खाना खाकर लौट रहे थे।उसी दौरान स्वतंत्र देव की गाड़ी को रोकने का प्रयास करते हुए युवक ने नारेबाजी कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने युवक को वहां से हटाकर काफ़िले को आगे बढ़ाया।

Amit Kaliyan
Newstrack Amit KaliyanPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Jan 2022 7:30 AM IST
Youth opposed the visit of BJP state president Swatantra Dev in Muzaffarnagar
X

विरोधकर्ता युवक सुधीर कुमार वाल्मिकी।

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में बुधवार को पहुँचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव (BJP State President Swatantra Dev) के काफ़िले के दौरान एक युवक ने उस समय नारेबाजी कर विरोध किया,जब अध्यक्ष खतौली विधानसभा क्षेत्र (Khatauli Assembly Constituency) में स्थित देवीदास मौहल्ले में एक वाल्मीकि परिवार के घर से खाना खाकर लौट रहे थे। एबीएस फिर क्या था उसी दौरान स्वतंत्र देव की गाड़ी को रोकने का प्रयास करते हुए युवक ने नारेबाजी कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने युवक को वहां से हटाकर काफ़िले को आगे बढ़ाया। आपको बता दें की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President Swatantra Dev) का आज जनपद में तीन विधानसभा खतौली, मीरापुर और मुज़फ्फरनगर सदर में कार्यक्रम था। जहां पहुंचकर उन्होंने अपने प्रत्यासियों के प्रचार किया।

आज यहां भाजपा नेता की कथनी और करनी का विरोध हुआ है : सुधीर कुमार

दरअसल विरोध कर रहे युवक सुधीर कुमार वाल्मिकी का कहना है कि आज यहां भाजपा नेता आए थे उनकी कथनी और करनी का विरोध हुआ है। 2017 में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) प्रदेश के अध्यक्ष थे। उन्होंने वाल्मीकि समाज को एक जुमला दिया था कि स्थानीय निकाय की नगर पालिका में जितने भी संविदा कर्मचारी ठेका कर्मचारियों को अगर हमारी सरकार आई तो हम उन्हें पक्का करेंगे, लेकिन आज 2022 का चुनाव आ चुका है। आज तक भी बीजेपी सरकार (BJP Government) किसी भी अपने वादे पर पूरा नहीं उतरी है।


मनीषा कांड पूरे हिंदुस्तान के सामने है उसको 2:00 बजे सनातन धर्म के अनुसार हिंदू धर्म के अनुसार कोई व्यक्ति अगर 7:00 मर जाता है तो उसकी अर्थी को घर में पूरी रात रखा जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना घिनौना चेहरा दिखा कर एक दलित गरीब की बेटी शोषित बेटी को रात को 2:00 बजे पेट्रोल के हवाले कर दिया। बीजेपी सरकार (BJP Government) दलित विरोधी पार्टी है और जो वादे हमारे स्थानीय नगर निकाय के मेरा पढ़ा लिखा वर्ग ठेका कर्मचारी ठेके में नौकरी दे दी, इन्हें 2 साल तक अंतरराष्ट्रीय खेल शुरू कर रखे हैं। आर्मी की भर्ती बंद कर रखी है आज करोड़ों बेरोजगार हो चुके हैं। इस चुनाव में वाल्मीकि समाज का यह रोल है कि हम अपनी बहन किस तरह शहादत को बिल्कुल भी बेकार नहीं जाने देंगे। मनीषा का हम बदला लेंगे, वोट देकर और बीजेपी सरकार (BJP Government) को दिखाएंगे कि दलित की बेटी के साथ अत्याचार करने का नतीजा क्या होता है।


सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर हम घर घर जा रहे: स्वतंत्र देव सिंह

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार की 5 साल की गरीब कल्याण की जो योजनाएं है। उनको लेकर हम घर घर जा रहे है। हर घर संपर्क कर चौपाल कर रहे है। जनता का हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जैसे मैं देख रहा हूं,गांव में भी मैं गया था, यहां पर लोग पुनः मोदी-योगी को लाना चाहते है। जिसका एक कारण है,की पहली बार उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। पहले जो रास्ते चलती माताओ-बहनो का कुंडल जो निकाल लेते थे। और रिपोर्ट दर्ज नहीं होता था। खेतों से मोटर ट्रैक्टर चोरी हो जाते थे। रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होता था। रास्ते में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती थी, उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी। आज योगी शासन में एक घटना अब नहीं हो पा रही है। और होती है,तो कोई उन्ही मदद नहीं करता ना सरकार ना संगठन उनको जेल जाना पड़ता है। या तो जेल में जाता है,या ऊपर जाता है, या ज़मीन में जाता है। जो दलित गरीब लोग परेशान रहते थे,आज उनका पक्का मकान बन रहा है।


जनपद में बीजेपी प्रत्यासी और नेताओं का हो रहा विरोध

आपको बता दें कि जनपद में लगातार बीजेपी प्रत्यासी और नेताओं का विरोध होता देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पूर्व 19 जनवरी को भी खतौली क्षेत्र (Khatauli area) के ही बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी (BJP candidate Vikram Saini) का मन्नावरपुर गाँव में उस समय विरोध देखने को मिला था, जब वह अपने ही सैनी समाज में अपने प्रचार के लिए एक चौपाल कर रहे था .उस दौरान प्रत्यासी विक्रम सैनी का यहाँ कुछ लोगो ने विरोध करते जमकर नारेबाज़ी की थी,जिसके चलते दबे पॉव विक्रम सैनी को यहाँ से वापस लौटना पड़ा था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story