×

Muzaffarnagar News: पीड़ित छात्राओं के घर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया

आज देर शाम आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तो फिर गांव पहुंचे जहां संजय सिंह ने पीड़ित छात्राओं के परिजनों से मिलकर उन्हें फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Amit Kaliyan
Report Amit KaliyanPublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 Dec 2021 10:49 PM IST
rajya sabha mp sanjay singh
X

राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में 17 छात्राओं के साथ प्रेक्टिकल के नाम पर छेड़छाड़ के मामले में भले ही मुज़फ्फरनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन छात्राओं के छेड़छाड़ मामले को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने 2022 के चुनाव में राजनैतिक मुद्दा बनाते हुए अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी है। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ प्रकरण को संसद में उठाने वाले आम आदमी पार्टी के संसद संजय सिंह आज देर शाम मुज़फ्फरनगर पहुंचे और पीड़ित छात्राओं के परिवार से मिल उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

बता दें कि आज देर शाम आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तो फिर गांव पहुंचे जहां संजय सिंह ने पीड़ित छात्राओं के परिजनों से मिलकर उन्हें फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

इस बीच संजय सिंह ने उतर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा की देखिये आप लोगों की खबर प्रकाशित हुई, मीडिया में यह मामला दिखाया गया जिस कारण से एक बड़ी घटना का खुलासा हो गया। वरना 18 नवंबर को जो घटना हुई थी उसको दबाने का और कुचलने का पूरा प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया। 17-17 बच्चियों को प्रैक्टिकल के नाम पर एक प्राइवेट स्कूल में ले जाया गया, वे बच्चियां वहां पर रोकी गई, उनको खिचड़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर उनका यौन शोषण कर दिया गया।

कुछ बच्चियों ने वापस आकर अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पहले इनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई, फिर जब मीडिया में इनका मामला आया, तो एसएसपी के हस्तक्षेप में इनकी एफआईआर दर्ज हुई और बाद में जो अपराधी थे, उनकी गिरफ्तारी हुई ऐसा परिवार के लोगों ने बताया।

संजय सिंह ने कहा मैं इससे आगे की बात कहना चाहूंगा कि अभी यह मामला मीडिया में आ गया है और मैंने सर्वोच्च सदन में भी यह मामला उठा दिया, लेकिन इसमें न्याय कैसे होगा। वर्षों तक न्यायालय के चक्कर काटने की इनकी क्षमता नहीं है, यह सामान्य परिवार के लोग हैं। उन्होंने कहा कि ये तारीख पर तारीख लेते लेते थक जाएंगे, इनको न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए अगर न्याय है तो इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करके इस मामले में 6 महीने में सुनवाई की जाए। जो भी इसमें साक्ष्य है, वह सामने लाया जाए और जो दोषी हैं उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो, कोई भी इतनी बड़ी हिम्मत दोबारा ना कर सके।

संजय सिंह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आप सांसद ने कहा, 17-17 बच्चियों को झूठ बोलकर प्रैक्टिकल के लिए ले जाना, कॉलेज में रोकना और नशीले पदार्थ देना ये बहुत ही बड़ी घटना है। सामान्य घटना नहीं है। कानून व्यवस्था, नारी शक्ति, एंटी रोमियो ये तमाम नारे जो आदित्यनाथ जी बीच-बीच में देते रहते हैं, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के अंदर हाथरस कांड रात में 2 बजे गरीब की बेटी को जला दिया जाता है, हम नहीं भूल सकते कि उत्तर प्रदेश में आए दिन छोटे-छोटे बच्चों के साथ 6 साल 10 साल 8 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना हो रही है। दरोगा की परीक्षा देकर मथुरा की एक बच्ची घर जा रही थी उस बेटी के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप होता है। बातें और नारे करने से खाली एंटी रोमियो स्क्वायड और नारी शक्ति मिशन ये बड़ी-बड़ी बातें करने से बेटी बचाओ का नारा देने से बेटी नहीं बचेगी।

जमीन पर आपकी पुलिस कितनी मुस्तैद है आपका प्रशासन कितना मुस्तैद है... जब ऐसे पीड़ित परिवारों की एफआईआर दर्ज नहीं होती है जिसके कारण से एसएचओ को निलंबित कर दिया जाता है, उसे लाइन हाजिर कर दिया जाता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कहां सुनवाई होगी मैंने सदन में भी यही बात बोली थी। इसलिए मैं कह रहा हूं कि अलग से फास्ट ट्रैक अदालत बनाकर इसकी जल्द सुनवाई की जाए। हम इनकी लड़ाई लड़ेंगे सड़क पर भी लड़ेंगे, जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट में भी जाएंगे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story