×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: BJP प्रत्याशी प्रशांत गुज्जर का विवादित बयान, वीडियो वायरल

आपको बता दें जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वो रहा है। जिसमे जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रशांत गुज्जर एक सभा में जहाँ मतदाताओं को लुभाने के लिए ये कहते हुए सुनाई पड़ रहे है,

Network
Report NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 23 Jan 2022 8:27 PM IST
UP Election 2022
X
प्रशांत गुजर्र की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया )

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रथम चरण का 10 फ़रवरी को चुनाव होने वाला है। जिसके चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। अब चाहे वो वोटरों को लुभाने के लिए विवादित बयानबाज़ी ही क्यू ना हो।

आपको बता दें जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वो रहा है। जिसमे जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रशांत गुज्जर एक सभा में जहाँ मतदाताओं को लुभाने के लिए ये कहते हुए सुनाई पड़ रहे है,की जब वे धर्म के इतने कट्टर है,तो हमें भी तो होना चाहिए ना अब तो आमने सामने की लड़ाई है। समाजवादी पार्टी मुस्लमानो की है,और भारतीय जनता पार्टी हिन्दुओ की और हम हिन्दू का खून है

तो हम तो हिन्दू का ही रहेंगे,में गुज्जर का खून हूँ,तो गुज्जर का ही रहूँगा,चाहे कही भी चला जाऊ,लोग कह रहे है,की बहारीय है,अवतार की तरह भाग जायेगा,अरे भाई में कही ना जा रहा हूँ,तुम्हारे बीच में ही रहूँगा।तो वही इस सभा में कोविड नियमों की भी जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई।




\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story