×

UP Election 2022: मतदान के दिन राकेश टिकैत बोले- 'लोगों में करंट है..', शांतिपूर्वक चुनाव होना ही कौमी एकता की जीत

'नोटा नहीं, चुनाव में वोट करें, किसानों के मुद्दों पर चोट करें। मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शहर के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में 11 बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों। '

aman
Written By aman
Published on: 10 Feb 2022 2:18 PM IST (Updated on: 10 Feb 2022 2:20 PM IST)
Rakesh Tikait statement in prayagraj magh mela
X

Prayagraj News : राकेश टिकैत पहुंचे प्रयागराज, बीजेपी सरकार पर किया जमकर 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए आज गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पश्चिमी यूपी किसानों का क्षेत्र है। इसे जाटलैंड के नाम से भी जाना जताया है। क्योंकि, ये पूरा इलाका जाट बहुल है। यही वो हिस्सा है जहां भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की जबरदस्त पैठ है। इसलिए किसान आंदोलन के दौरान ये हिस्सा खासा सक्रिय दिखा था।

वहीं दूसरी ओर, जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) भी इसी बेल्ट में सक्रिय है। इस बार रालोद का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है। ऐसे में इस बार के चुनाव कई मायनों में काफी दिलचस्प हैं। इस बार का चुनावी समीकरण पिछली बार से भिन्न है। इसी क्रम में आज भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने गए।

'नोटा नहीं, चुनाव में वोट करें'

मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जिले के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित मतदान किया। वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की बात कही। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नोटा नहीं, चुनाव में वोट करें, किसानों के मुद्दों पर चोट करें। मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शहर के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में 11 बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों। '

असर दिखेगा

वहीं, एक खबरिया चैनल से बातचीत में राकेश टिकैत से जब ये पूछा गया कि 'मुजफ्फरनगर और उसके आसपास की सीटों पर किसान आंदोलन का कितना असर पड़ेगा? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, कि 'इस बार लोगों में करंट है। सरकार ने जो लोगों के साथ किया उसका असर दिखेगा।'

पीएम मोदी और योगी पर जमकर बोले

वहीं, एक अन्य सवाल कि, राकेश टिकैत किन मुद्दों पर वोट देंगे? के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं देश के नौजवानों पर वोट दूंगा। बेरोजगारी को ध्यान में रखकर वोट दूंगा। किसानों की समस्याओं और बढ़ती महंगाई पर वोट दूंगा। मैं ही नहीं मुजफ्फरनगर की जनता भी बीजेपी को जवाब देगी। यहां उनका (बीजेपी) हिंदू-मुसलमान मॉडल नहीं चलेगा। प्रदेश के सीएम और देश के पीएम देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं। यहां से कैराना और मुजफ्फरनगर की छवि खराब की गई है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। यहां उनका पुराना मॉडल नहीं चलेगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story