TRENDING TAGS :
Religious conversion: धर्म परिवर्तन कर बहन की शादी में पहुंचा युवक, फिर मोहम्मद बिलाल से ऐसे बना डेविड
Religious conversion: डेविड नाम के युवक ने महाराष्ट्र में जाकर छह महीने पहले मुस्लिम धर्म अपनाकर मोहम्मद बिलाल नाम रख लिया था।
Religious conversion: उत्तर प्रदेश में धर्मपरिवर्तन के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया है। बिजनौर का रहने वाला गरीब दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाला डेविड नाम के युवक ने महाराष्ट्र में जाकर छह महीने पहले मुस्लिम धर्म अपनाकर मोहम्मद बिलाल नाम रख लिया था। अपनी बहन की शादी में आए युवक को देखकर घर वाले व ग्रामीण दंग रह गए। चेहरे पर दाढ़ी व मुस्लिम लिबास में देखने पर हल्ला मच गया। हिन्दू युवा वाहिनी व परिवार वालो की जिद पर आखिरकार बिलाल टूट गया और फिर मंदिर में शुद्धिकरण कराकर बिलाल को डेविड बना दिया।
बिजनौर जिले के थाना स्योहारा के सद्दोबेरखा इलाके का रहना वाले डेविड कुमार नाम के दलित बिरादरी के युवक के पिता की छह माह पहले मौत हो गई थी। गरीबी के चलते डेविड गांव के ही 7-8 पड़ोसी युवकों के साथ महाराष्ट्र में बेकरी पर मजदूरी करने के लिए चला गया था। छह माह पहले डेविड मुस्लिम युवकों के साथ रहकर अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म अपनाकर बिलाल नाम रख लिया था। इसी बीच बिलाल ने चेहरे पर दाढ़ी रख ली थी।
मुस्लिम लिबास यानी कुर्ता पजामा भी पहनना भी शुरू कर दिया था। बिलाल की बहन की दो दिन पहले शादी थी। शादी में महाराष्ट्र से शिरकत करने के लिए बिलाल भी अपने घर पहुंचा था। ग्रामीणों व परिजनों ने जैसे ही बिलाल को मुस्लिम लिबास में देखा तो वो हैरत में पड़ गए। गांव में आग की तरह शोर मच गया कि डेविड हिन्दू से मुस्लिम हो गया।
हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष एनपी सिंह और अन्य तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना दखल देना शुरू कर दिया। जबरन डेविड पर हिन्दू धर्म में शामिल होने के लिए जोर देने लगे हालांकि शुरुआत में डेविड ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म में शामिल हुआ हूं। लेकिन ग्रामीण व परिवार के लोगों ने पुलिस का सहारा लेकर पुनः बिलाल को हिन्दू धर्म अपनाकर डेविड नाम रखवा दिया। हालांकि हिन्दू बनने से पहले ग्रामीणों ने मंदिर में ले जाकर डेविड का शुद्धिकरण कराया। उसकी दाढ़ी को भी कटवाया गया। डेविड को पूरे गांव मे गले में सेहरा बांधकर ढोल नगाड़ों के बीच घुमाया भी गया।
Next Story