TRENDING TAGS :
Saharanpur News: देवबंद में अखिलेश पर गरजे योगी, अब बबुआ को सपने में भगवान कृष्ण आ रहे हैं जब सत्ता में थे तब क्यों नहीं आए
Saharanpur News: समाजवादी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थी। अब हम आतंकवादियों को ठिकाना लगाने के लिए एटीएस सेंटर खोल रहे है।
Saharanpur News: समाजवादी पार्टी की सरकार (Samajwadi Party government) पर जोरदार हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज कहा कि पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थी। अब हम आतंकवादियों को ठिकाना लगाने के लिए एटीएस सेंटर खोल रहे है। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में पहले पलायन होता था लेकिन अब पलायन करने वाले सब्जी का ठेला लगा रहे हैं।
एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास
आज सहारनपुर के देवबंद (Devband of Saharanpur) में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास (ATS Commando Center Foundation Stone Laying) करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पांच वर्ष दंगा नहीं हुआ क्येंकि दंगाइयों को जेल में डाल दिया गया है। उन्हें पता है कि कुछ गलत किया तो बुलडोजर चढ़ जाएगा। उन्हें पता है कि इसकी भरपाई सात पीढ़ी तक भुगतेंगी। एटीएस सेंटर (ATS Commando Center) खुलने के बाद पर 56 कमांडो हर समय तैयार रहेगें। यहां पर हमारे कमांडर हमेशा तैनात रहेगें जो हर समय तैयार रहकर उनका हाल ओबामा बिन लादेन की तरह कर देंगे।
''अब बबुआ को सपने में भगवान कृष्ण आ रहे हैं जब सत्ता में वह थे तब क्यों सपने नहीं आए''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए बिना कहा कि बबुआ को तब पीडा होती है जब आतंकियों पर कार्रवाई होती है, तो इनको पीडा होती है जब मथुरा जन्मभूमि में कार्रवाई आगे बढ़ती है तो इनको पीडा होती है। जब कांवड यात्रा आराम से सम्पन्न हो जाती है तो बबुआ को पीडा होती है। योगी ने कहा कि भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। उन्होंने 200 करोड़ रुपये की 112 योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब बबुआ को सपने में भगवान कृष्ण आ रहे हैं जब सत्ता में वह थे तब क्यों सपने नहीं आए।
योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले होते सरकार में तो क्या मंदिर बन पाता। यह वही लोग हैं जो पहले कहते थें कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यही वह लोग हैं पहले लडकियों के घटनाएं होने पर कहते थें कि गलती हो जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी बात पर प्रतिबद्ध है कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिलना चाहिए।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।