×

Deoband News: देवबंद में जनसभा करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे योगी आदित्यनाथ

Deoband News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Deoband mein Cm yogi Adityanath) भाजपा (BJP) के पहले ऐसे सीएम होगे जो देवबंद (Deoband) जाकर वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 7 Nov 2021 4:18 PM IST
Lucknow Today Live News
X

देवबंद में जनसभा करने वाले पहले पहले मुख्यमंत्री होंगे योगी आदित्यनाथ (social media)

Deoband News: हिन्दूवादी छवि को लेकर देश में अपनी अलग छवि बना चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi Adityanath) भाजपा (BJP) के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होगे जो देवबंद (Deoband) जाकर वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 10 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Deoband mein Cm yogi Adityanath) की जनसभा (Deoband Jansabha) स्थानीय प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं। इससे पहले की भाजपा सरकारों में न तो कल्याण सिंह और न ही राजनाथ सिंह ने कभी यहां जनसभा करने की कोशिश की।

एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास (Deoband ATS commando training center)

हाईवे स्थित सिल्वर पैराडाइज के मैदान में होने वाली जनसभा के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Deoband janynge cm Yogi Adityanath) देवबंद में बनने जा रहे एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर (Deoband ATS commando training center) का शिलान्यास करेंगे। साथ ही देवबंद को एक नया जिला बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं। देवबंद को वैसे तो शिक्षा का बड़ा केन्द्र कहा जाता है पर पिछले कुछ वर्षाे में जब भी आतंकवाद की घटनाएं हुई तो जांच में आतंकवादियों का सम्पर्क इस केन्द्र से भी निकला है।

खुफिया सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि अर्न्तराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद और बगदादी भी इसी केन्द्र से शिक्षा पा चुके हैं। पर पिछली सरकारों ने इतनी जानकारी होने के बाद भी इस शिक्षा केन्द्र की गतिविधियों की अनदेखी करने का काम किया। लेकिन भाजपा समेत अन्य हिन्दू संगठन पहले भी समय -समय पर देवबंद पर सवाल उठाते रहे हैं।

योगी सरकार आने के बाद आतंकवाद पर काफी अंकुश लगा है

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) आने के बाद से आतंकवाद पर काफी अंकुश लगा है। पूर्व की सरकारों की तुलना में 2017 के बाद प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं (Terrorism case) पर अंकुश लगा है। यही कारण है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक आतंकी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस केन्द्र खोलने की योजना बनाई है। सहारनपुर के देवबंद से लेकर पूर्वांचल के मऊ जिले तक में एटीएस सेंटर (ATS Center) बनाने की योजना का काम शुरू हो चुका है। श्रावस्ती, बहराइच, अलीगढ , ग्रेटर नोएडा , आजमगढ , कानपुर , मेरठ , मिर्जापुर , सोनभद्र व सहारनपर जिले के देवबंद में फिलहाल एटीएस सेंटर खुलने की योजना पर काम हो रहा है। देवबंद मे एटीएस कमांडो सेंटर 2000 वर्ग मीटर जमीन पर इसका बनाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार की इस अनूठी मुहिम के भविष्य में जरूर सार्थक परिणाम निकलेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story