×

UP Election 2022: सहारनपुर की बेहट विधानसभा पर निर्णायक होते हैं मुस्लिम वोटर, सपा-भाजपा में होगी मज़बूत जंग

UP Election 2022: सहारनपुर जिले में दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है, जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख के पार है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 13 Feb 2022 8:38 PM IST
UP Election 2022: सहारनपुर की बेहट विधानसभा पर निर्णायक होते हैं मुस्लिम वोटर, सपा-भाजपा में होगी मज़बूत जंग
X

यूपी चुनाव 2022 (फोटो साभार- Social Media)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections) के पहले चरण का मतदान हो चुका है। 11 जिलों की 58 सीटों पर लोगों ने अपने मत भी दे दिए हैं। अब बारी है, दूसरे चरण के 9 जिलों की 55 सीटों का। जिसमें सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा सीट (Behat Assembly Seat) भी आती है। जहां मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters In Saharanpur) की संख्या डेढ़ लाख के पार है।

वहीं, ठाकुर मतदाताओं (Thakur Voters In Behat) का प्रभाव अधिक है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आख़िरी बार यह सीट वर्ष 1993 में जीती थी। वहीं, पिछली बार कांग्रेस (Congress) से लड़े मौजूदा विधायक नरेश सैनी (Naresh Saini) इस बार बीजेपी से किस्मत आज़मा रहे हैं। आइये जानते हैं, इस सीट का पूरा गणित...

◆ किस पार्टी से कौन चुनावी मैदान में?

• भाजपा - नरेश सैनी

• सपा गठबंधन - उमर अली

• बसपा - रईस मलिक

• कांग्रेस - पूनम कांबोज

◆ विधानसभा चुनाव-2017 के चुनावी परिणाम?

• कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सैनी को 97,035 मत मिले थे। जिससे वह विजय होने में सफल रहे थे।

• दूसरे नंबर पर, भाजपा के महावीर सिंह राणा थे। जिन्हें नरेश सैनी ने 25,586 मतों से हराया था। उन्हें 71,449 मत मिले थे।

• तीसरे स्थान पर, बसपा के मोहम्मद इकबाल थे। जिनको 71,019 वोट प्राप्त हुए थे।

बीजेपी-सपा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सपा-भाजपा में है मज़बूत जंग

बेहट विधानसभा को परिसीमन से पहले मिर्जापुर विधानसभा के नाम से जाना जाता था और यह अंतिम विधानसभा होती थी। परिसीमन के बाद इसका नाम बेहट विधानसभा हो गया और नंबर एक विधानसभा बन गई। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नरेश सैनी विजय हुए, जो कि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। इस सीट पर जहां मुस्लिम अहम भूमिका निभाता है, तो राजपूत, ठाकुर भी निर्णायक भूमिका में हैं।

इस क्षेत्र में गाड़ी इलाका भी है, जिसे दूसरा बुंदेलखंड कहा जाए, तो गलत ना होगा। जहां बारिश में बाढ़ और गर्मियों में आग लगने का प्रकोप बना रहता है। इस क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गांव ऐसे हैं, जहां आज भी मकान कच्चे और फूस के बने हुए हैं। खनन से प्रभावित इस क्षेत्र में खनन माफिया हाजी इकबाल का बोलबाला रहा है। वह यहां से बसपा के पूर्व विधायक भी रहे हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच में माना जा रहा है।

◆ कुल मतदाता-- 3 लाख 69 हजार 877

• पुरुष-- 1 लाख 94 हजार 140

• महिला-- 1 लाख 75 हजार 725

• अन्य-- 12

◆ जातीय आंकड़े (लगभग)

• मुस्लिम - 1,55,000

• दलित - 75,000

• गुर्जर - 9,000

• सैनी - 32,000

• कश्यप - 16,000

• राजपूत - 13,000

• ब्राह्मण - 5,000

• चौहान - 10,000

• जाट - 7,000

• वैश्य - 4500

• पाल - 5500

• प्रजापति - 4800

• धीमान - 5000

• बंजारा - 7000

इस सीट से कब, किस पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत?

बेहट विधानसभा क्षेत्र पर पांच बार कांग्रेस, दो बार जनता दल, दो बार सपा, दो निर्दलीय और एक-एक बार बीकेडी, सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, भाजपा व बसपा का कब्ज़ा रहा है।

◆ वर्ष-------- पार्टी--------प्रत्याशी

• 1952--------- कांग्रेस----- सुर्जन सिंह

• 1957----------- कांग्रेस----- महमूद अली

• 1962------------ निर्दलीय ----- सरदार सिंह

• 1967 ----------- बीकेडी -------- सरदार सिंह

• 1969 ---------- सोशलिस्ट पार्टी ----- मुल्कीराज सैनी

• 1974 -----------कांग्रेस ------------- हाफिज असलम

• 1977 ----------जनता पार्टी ------- हाजी शमशाद

• 1980 --------- निर्दलीय------ बाबू अमर सिंह

• 1985 ---------- कांग्रेस ---------- असलम खान

• 1989 ---------- जनता दल ------- असलम खान

• 1991 ------------ जनता दल ------- जगदीश राणा

• 1993 ------------ भाजपा ----- रानी देवलता

• 1996 ----------- सपा -------- जगदीश राणा

• 2002 ----------- सपा -------- जगदीश राणा

• 2007 ----------- निर्दलीय--- इमरान मसूद

• 2012---------- बसपा----- महावीर राणा

• 2017--------- कांग्रेस------- नरेश सैनी

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story