×

Shamli News: शादी के कुछ समय बाद धर्मांतरण का दबाव, शिकायत के 6 महीने बाद भी नहीं हुई सुनवाई

शामली में धर्मातरण का मामला सामने आया है, जहां शादी के चार महीने के बाद युवती पर जबरदस्ती धर्मांतरण का दबाव बनाया जाने लगा।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Ashiki
Published on: 11 July 2021 8:50 PM IST
Shamli News
X
पीड़ित युवती 

शामली: शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में एक धर्मातरण का मामला सामने आया है, जहां एक साल पहले हिन्दू रीति रिवाज से एक युवती शादी हुई थी। शादी के मात्र तीन चार महीने के बाद पीड़िता को ससुराल पक्ष के लोग सताने लगे और उस पर जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का दबाव बनाने लगे।

पीड़ित महिला चोरी छुपे किसी बहाने से ससुराल से निकल कर अपने घर लौट आई। पीड़िता ने करीब 6 महीने पहले पुलिस में शिकायत भी की थी, जिसका अब तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। अब पुलिस मामले को घरेलू हिंसा मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही धर्मांतरण के मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के बड़ी माता के पास रह रही एक महिला की शादी करीब 1 साल पहले गाजियाबाद के एरिया में सुदीप के साथ हुई थी, जहां पीड़ित महिला के परिवार वालों ने शादी हिंदू रीति रिवाज के तहत की थी। वहीं कुछ महीनों बाद ही पीड़ित महिला पर आरोपी ससुराल पक्ष के लोग हिंदू से ईसाई धर्म अपनाने के बारे में दबाव बनाने लगे।


पीड़ित महिला पर दिन प्रतिदिन धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रताड़ना बढ़ती गई, जिसके बाद महिला अपने ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर एक दिन घर से फरार होने में कामयाब रही और वह अपने घर लौट आयी। पीड़ित महिला ने अपने परिवार वालों को सारी बातें बताई और करीब 5 मार्च को उसने महिला थाने में तहरीर दी तहरीर देने के बाद जहां पीड़ित महिला के मामले में पुलिस ने अब तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की और वही पीड़ित महिला आज फिर थाने पहुंचे जहां उन्होंने एडिशनल एसपी से मुलाकात की और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित महिला का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी गाजियाबाद निवासी सुदीप के साथ हुई थी। कुछ महीने बाद ही उन लोगों ने महिला के साथ जुल्म और जातियां करनी शुरू कर दी और जबरदस्ती गाय का मीट खिलाकर ईसाई बनाने की बात कही। महिला के विरोध करने पर उन्होंने उत्पीड़न शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला वहां से मौका पाकर फरार हो गई और एक रास्ते में एक व्यक्ति से 100 किराया के लेकर शामली तक पहुंची। महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर 5 अप्रैल को थाने में शिकायत की लेकिन अब तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।


उधर उक्त मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सदर कोटवाली क्षेत्र के सिटी का है। जहां यह मामला महिला थाने में आया था, जिसमें पहले पारिवारिक विवाद होने के बात सामने आई थी। पीड़िता और आरोपी पक्ष के लोगों को बुलाकर सुलह कराने का प्रयास किया था, लेकिन जो धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है उस पर कल आरोपियों और पीड़ितों को बुलाकर जांच पड़ताल की जाएगी और फिर वैधानिक आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Ashiki

Ashiki

Next Story