×

बीजेपी नेता की पत्नी के निधन पर नरेश टिकैत ने जताया दुख, आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

कैराना से पूर्व बीजेपी सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के भतीजे व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी सुषमा देवी का निधन पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत दुख व्यक्त करने पहुंचे।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 Sept 2021 3:05 PM IST
BKU national president Naresh Tikait expressed grief over the death of BJP leader Anil Chauhan
X

 भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत दुख व्यक्त किए।

Kairana News: कैराना से पूर्व बीजेपी सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के भतीजे व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी सुषमा देवी का निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि बंदरों के हमले के कारण छत से गिरने से सुषमा देवी का निधन हो गया। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बीजेपी नेता के घर दुख व्यक्त करने पहुंचे।


भाजपा नेता की पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद भाजपा नेताओं, व्यापारियों, स्थानीय लोगों व अधिवक्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर दुख प्रकट किया। इसी क्रम में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मोहल्ला आलकला स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने भाजपा नेता से मिलकर उनकी पत्नी की आकस्मिक हुई मृत्यु की जानकारी ली और गहरा दुख प्रकट किया।


नरेश टिकैत ने कहा कि उनके व बाबू हुकुम सिंह के परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ते रहें हैं। दोनों परिवार हर सुख दुख में साथ रहें हैं। यह अच्छा परिवार हैं और आज वें इस दुख की घड़ी में शामिल होने उनके आवास पर आए हैं। उन्होंने कहा कि हम दुख-सुख में इस परिवार के साथ खडे हैं। इस दौरान भाकियू नेता नादिर चौधरी, बराला के पूर्व ग्राम प्रधान मुनफैद अली, चौधरी मुकरीम, महेंद्र सिंह एडवोकेट, हाजी अफजाल, पालिका कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, लिपिक तासिम अली, सफाई निरीक्षक अबसार अहमद समेत लोग मौजूद रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story