×

Shamli BLAST: दहल उठा कैराना, पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुआ ब्लास्ट, तीन की मौत, कई दर्जन घायल

शामली के कैराना में एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया

Pankaj Prajapati
Published on: 1 Oct 2021 6:40 PM IST
factory me visfot
X

फैक्ट्री में विस्फोट की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Shamli News: कैराना कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के पास एक फैक्ट्री (factory) में जबर्दस्त धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जनपद में इससे पहले भी फैक्ट्रियों में धमाके हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि दिवाली के महोत्सव के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामान लाकर यहां चोरी छिपे पटाखे बनाए जाते हैं।

रजबहे के पास स्थित फैक्ट्री (factory) में शाम पांच बजे के लगभग विस्फोट होने की जानकारी मिली है। अपुष्ट सूत्रों ने मृतकों की संख्या चार बताई है। लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि पूरा कैराना दहल उठा। बदहवास लोग दौड़ते हुए जब मौके पर पहुंचे तो पूरी फैक्ट्री मलबे के ढेर में बदल चुकी थी। जिसमें कई लोगों के दबे होने का अंदेसा है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर (District Magistrate Jasjit Kaur) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। एसडीएम से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड राहत व बचाव कार्य में लगी है। कई एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story