×

Shamli News: मोदी जी राम, योगी जी लक्ष्मण और अमित शाह हनुमान हैं, बोले भाजपा नेता

जनपद शामली का है जहां पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा कैराना प्रभारी शामली में पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यापारियों के साथ मीटिंग कर मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि कैराना विधानसभा में कमल खिलने वाला है पूरे उत्तर प्रदेश में 351 कमल खिलने वाले हैं।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Dec 2021 10:09 PM IST
Shamli News: मोदी जी राम, योगी जी लक्ष्मण और अमित शाह हनुमान हैं, बोले भाजपा नेता
X

Shamli News: भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा (BJP Neta Vineet Sharda) शामली में व्यापारियों के साथ मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे जिसमें व्यापारियों से मुलाकात कर जब मीडिया से मुखातिब हुए तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ राम की सेना है तो दूसरी तरफ रावण की मोदी जी राम है योगी जी लक्ष्मण है और अमित शाह हनुमान है वही और सपा कांग्रेस , आरएलडी , बसपा , यह है रावण की सेना !

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली का है जहां पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा कैराना प्रभारी शामली में पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यापारियों के साथ मीटिंग कर मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि कैराना विधानसभा में कमल खिलने वाला है पूरे उत्तर प्रदेश में 351 कमल खिलने वाले हैं।


उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार आने जा रही है और योगी जी दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं समाजवादी के शासन में लूट हत्या रंगदारी मांगी जा रही थी और उत्तर प्रदेश जल रहा था उत्तर प्रदेश को 25 वर्ष पीछे किया तो अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के रावणरूपी राज्य शासन ने किया जनता देख रही है अपने श्री राम की और लक्ष्मण की और हनुमान की ओर उत्तर उत्तर प्रदेश यह राम लक्ष्मण की जोड़ी 7 साल पूरे भारत में और 5 साल उत्तर प्रदेश में इन्होंने रामराज्य ला दिया है।


आज कैराना का व्यापारी कैराना के अंदर फैक्ट्री खोल सकता है आतंक बिल्कुल खत्म कर दिया है काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिलान्यास किया है 5 लाख वर्क का बनाकर काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर मां गंगा तक अयोध्या काशी अबकी बार बारी है मथुरा की मथुरा में भी ऐसे ही होगा !


हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन ने बिजनौर के अंदर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था की केवल मैं अल्लाह से डरता हूं अमित शाह अखिलेश यादव राहुल गांधी योगी सब मेरे जूती पर है जब इस बारे में हमने भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक से पूछा तो उन्होंने कहा कि इमेज जूते मारने वाला भी कोई नहीं मिलेगा इतने जूते पड़ेंगे इनको जनता इतने जूते मारेगी जो नेता इस तरीके की बात करते हैं मां बाप की इज्जत नहीं कर सकते और देश के प्रधानमंत्री कैसी बात करते हैं देश का प्रथम सेवक होता है प्रधानमंत्री और जिनके पिता दादा होते हैं उनकी इज्जत नहीं कर सकते और ऐसे ही गंदी बात करने वाले लोग देश की जनता ऐसे जूते मारेगी पाकिस्तान या फिर आपको बांग्लादेश भेज देगी

ओवैसी सुधर जाओ अपने लोगों को सुधार लो कभी कहते हो 21 साल की उम्र के बाद लड़की आवारा हो जाएंगे यह व्यक्ति कौन है जो यह बोला जो मेयर है वहां का सब जूती पर हैं तुम लोगों ने तो 300 वर्ष मुगलों ने तो शासन किया ढाई सौ वर्ष अंग्रेजों ने किया और 70 वर्ष कांग्रेस ने किया और कांग्रेसी मुगल यह नाजायज औलाद हैं यह उनकी नाजायज औलाद है भारत से बाहर निकालकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए

सतयुग चला गया त्रेता चला गया अब यह कलयुग है श्री कृष्ण ने कहा था कि मैं जन्म ले रहा हूं श्री राम के रूप में जन्म ले लिया है मोदी जी ने लक्ष्मण के रूप में जन्म ले लिया है योगी जी ने और हनुमान के रूप में जन्म ले लिया है अमित शाह ने श्री राम कि सेना है मोदी और योगी जी की चुनावी बिगुल बज चुका है एक तरफ श्री राम की सेना है मोदी योगी की सेना है और दूसरी तरफ बसपा सपा रालोद कांग्रेस रावण रूपी राक्षस की सेना है

एक अलीबाबा चालीस चोर की बारात है क्या इनके गठबंधन में पहले प्रदेश को लूटा केवल भारतीय जनता पार्टी 351 कमल खिलाएगी और योगी जी दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे जब उनसे कैराना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कैराना के नाहिद हसन ने जीना हराम कर दिया था कैराना से व्यापारी पलायन कर रहा था अगर किसी पार्टी ने व्यापारियों का सम्मान गिराया है तो वह समाजवादी पार्टी है कैराना में सरेआम हत्या होती थी आज कैराना का व्यापारी वापसी आ चुका है कैराना में इस बार कमल खिलेगा !

शामली शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में शौर्य संचालन यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की शौर्य संचालन यात्रा शहर के वीवी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर संपूर्ण शहर का भ्रमण करती हुई वी वी इंटर कॉलेज में आकर संपन्न हुई ।

आपको बता दे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्य संचालन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया शोर्य संचालन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। विहिप की शौर्य यात्रा शहर के वी वी इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो वी वी इंटर रोड,हनुमान रोड,रेलवे रोड,बड़ा बाजार,गांधी चौक समेत अन्य कई जगहों से निकलते हुए वी वी इंटर कॉलेज रोड पर आकर ही संपन्न हुई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तस्वीर

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गीता जयंती के दिन ही हिंदू समाज के द्वारा अपने शौर्य शक्ति को दर्शाते हुए एक कलंक को ढहाकर मंदिर निर्माण की सीढ़ी चढ़ी थी जिसके उपलक्ष में पूरे भारत मे बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया ओर हिन्दू समाज को इस शौर्य शक्ति को पहचानने का संकल्प लेने का संदेश दिया।

बजरंग दल के कार्यकर्ता

विभाग संयोजक विशाल निर्वाल ने सभी कार्यकर्ताओ को भगवान हनुमान बताया कि हिन्दू समाज का प्रत्येक युवा बल के प्रतीक हनुमान जी है बस देर है तो अपनी शक्तियां पहचानने की तो आज इस संचलन के माध्यम से हमे सबको उस शौर्य और शक्ति को याद दिलाने का काम करना है और कार्यक्रम में समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा भी स्वागत का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम संयोजक हिमांशु ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया व प्रशाशन को भी धन्यवाद किया ।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story