×

Shamli News: सपा प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, सीएम योगी को लेकर कही ऐसी बात

Shamli News: फरवरी 2021 में पुलिस प्रशासन द्वारा कैराना से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गयी थी।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Monika
Published on: 15 Jan 2022 5:50 PM IST (Updated on: 15 Jan 2022 5:54 PM IST)
Nahid Hassan
X

नाहिद हसन (photo : social media ) 

Shamli News: करीब 11 माह पहले पुलिस प्रशासन द्वारा सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hassan) पर लगाई गई गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के मामले में पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश (court mein kiya pesh) किया। दिया 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन कैराना विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था।

फरवरी 2021 में पुलिस प्रशासन द्वारा कैराना (kairana) से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गयी थी। तभी से सपा विधायक नाहिद हसन मामले में वांछित चल रहे थे। 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा से अपनी सेटिंग विधायक नाहिद हसन को विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया था । सपा प्रत्याशी नाहिद हसन शामली कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जा रहे थे तभी कैराना कोतवाली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अपर जिला सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट के आसपास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए।

कोर्ट ले जाते वक़्त नाहिद हसन ने सीएम योगी पर बड़ा बयान दिया, जिसमें कैमरे के सामने नाहिद हसन ने कहा कि- मैं योगी की तरह फर्जी मुकदमे में रोने वाला नहीं हूं सच्चाई की जीत होगी मैं योगी की तरह रोने वाला नहीं हूं

नाहिद हसन को मुज़्ज़फरनगर जिला कारागार भेजा जाएगा

सपा प्रत्याशी नाहिद हसन पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कैराना कोर्ट से सीधे जेल भेजे नाहिद हसन को मुज़्ज़फरनगर जिला कारागार भेजा जाएगा । नाहिद हसन पर 17 मुकदमे दर्ज है, जिसमें सभी बेलआउट है केवल एक मुकदमा गैंगस्टर का था जिसमें नॉमिनेशन करने के लिए शामली जा रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story