TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shamli News: पर्यटन विभाग की ओर से बने संगम घाट का लोकार्पण, गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर कसे तीखे तंज

Shamli News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने घाट पर पहुंचकर घाट पर बनाए गए समांतर देवबंद शाखा फिडर चैनल के टेल रेगुलेटर नियंत्रण कक्ष एवं संगम पर करीब 90 लाख रुपये की लागत से बने घाट का लोकार्पण किया।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Monika
Published on: 1 Jan 2022 7:44 PM IST
Construction of Sangam Ghat
X

लाखों की लागत के संगम घाट का निर्माण (फोटो : सोशल मीडिया )

Shamli News: थानाभवन (thana bhawan) क्षेत्र के गंगा यमुना संगम गंदेवड़ा घाट पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Sugarcane Minister Suresh Rana) ने संगम घाट (Sangam Ghat) पर लाखों के निर्माण कार्य का लोकार्पण (Construction) कर प्रदेश सरकार के कामकाज का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर तंज कसे।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लगता है की उनकी साइकिल का पहिया बड़ी तेजी से दौड़ रहा है लेकिन शायद अखिलेश बाबू यह भूल गए कि उनकी साइकिल एक जगह खड़ी है, लेकिन स्टैंड पर हुई साइकिल कभी चला नहीं करती। थानाभवन क्षेत्र के गन्देवड़ा में स्थित गंगा यमुना संगम घाट पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने घाट पर पहुंचकर घाट पर बनाए गए समांतर देवबंद शाखा फिडर चैनल के टेल रेगुलेटर नियंत्रण कक्ष एवं संगम पर करीब 90 लाख रुपये की लागत से बने घाट का लोकार्पण किया। और वहां के फर्स, सौंदर्यीकरण व विभिन्न प्रकार के कार्यों का शिलान्यास भी किया।

संगम घाट का निर्माण (फोटो : सोशल मीडिया )

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने कहा कि योगीराज में देशभर में उत्तर प्रदेश कामकाज को लेकर नंबर एक के पायदान पर पहुंच गया है। योगीराज में कानून व्यवस्था (Law and order) की बात हो, सड़क के निर्माण (sadak nirman) की बात हो, लोगों के हित की योजनाओं की बात हो, सभी काम को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता का हित ध्यान में रखते हुए काम किया है। पहले की सरकारों में जहां बहन बेटियों का सड़क पर निकलना भारी होता था। आज कानून व्यवस्था के चलते बेखौफ होकर बहन बेटियां कहीं भी आ जा सकती हैं।

संगम घाट का निर्माण (फोटो : सोशल मीडिया )

योगीराज को अन्य सभी सरकारों के राज से बेहतर बताया

उन्होंने योगीराज को अन्य सभी सरकारों के राज से बेहतर बताया। साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में केवल जनता को लूटने का काम किया जाता था। जिससे प्रदेश में गुंडाराज कायम था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार से साल 2017 में जनता ने अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मतदान के रूप में दिया है। इसी प्रकार से साल 2022 में भी यह उम्मीद करते हैं कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने कहा कि थानाभवन क्षेत्र में बनाए गए इस संगम का क्षेत्र के लोगों को आने वाले समय में बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। जहां लोगों को हरिद्वार में ऐसा धार्मिक स्थल देखने को मिलता था। वही प्रयागराज के बाद केवल थानाभवन में गंगा यमुना का संगम हो रहा है और इसे पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने का काम योगी सरकार ने किया है। यह स्थान भविष्य में छोटा हरिद्वार बनकर उभरेगा। कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सरकार के एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने जनता को बोलते हुए कहा कि जिस तरह से थानाभवन विधानसभा में गन्ना मंत्री ने अभूतपूर्व काम करवाए हैं। चाहे सड़कों के काम हो, चाहे बिजली का काम हो, चाहे अस्पताल का काम हो, गन्ना मंत्री ने खूब काम किए हैं। उन्हें अपने समय की राजनीति याद है जब कोई विधायक किसी गांव की एक भी सड़क बनवा देता था तो गांव की सारी जनता केवल एक सड़क बनवाने पर ही उसके पक्ष में लामबंद होकर मतदान करते थे, लेकिन आज जनपद भर में जिस तरह से हाईवे और सड़कों का जाल बिछा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पवार मादलपुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, सत्येंद्र तोमर, भूपेंद्र चौधरी, ऋषिपाल फौजी, अमरीश पाल, राकेश राणा, अजय पंवार, विनोद मलिक, शिवकुमार गुप्ता, मनोज राणा, आदेश प्रधान, जयपाल प्रधान, सोमपाल सिंह, उत्तम प्रधान, बिट्टू फौजी समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story