×

Shamli Weather Update: शामली में बारिश का कहर, लगातार पानी गिरने से ढहा मकान, परिवार पर आई आफत

Shamli weather News : शामली में तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने आम जन मानस के जीवन पर काफी प्रभाव डाला है ।

Pankaj Prajapati
Report Pankaj PrajapatiPublished By Ragini Sinha
Published on: 9 Jan 2022 3:45 PM IST
Shamli weather News
X

Shamli weather News : शामली में 2 से बरसात का कहर , मलबे में मकान। ढहने से 2 की मौत 

Shamli weather News : शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चुनसा में लगातार हो रही 2 दिन से बरसात के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। जहां सो रहे दो बच्चे मलबे के नीचे दब गए । छत गिरने के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी लोग मौके पर पहुंचे और काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को मलबे से निकाला। मलबे के नीचे दबी एक मासूम लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना देने के बाद भी कोई उच्च अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचाा।

क्या कहना है पीड़ित परिवार का

इस मामले में पीड़ित मांगेराम का कहना है कि लगातार हो रही बरसात के चलते छत गिर गई, जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। वही हालत गंभीर होने पर लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

इस मामले में ग्रामीण व प्रधान का कहना है कि लगातार हो रही बरसात के चलते यह घटना घटित हुई है। घटना में पड़ोस के मकानों में भी दरारे आ गई हैं। वही ग्रामीणों की मानें तो धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को इकट्ठा होने में देर नहीं लगी, जिसके चलते ग्रामीणों ने खुद मेहनत मशक्कत कर घंटों के बाद मलबे से दोनों बच्चों को निकाल लिया, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही ग्रामीणों व प्रधान ने खुद क्षेत्रीय अधिकारी को सूचना दी थी, लेकिन घंटों तक भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। पीड़ितों के साथ इस तरह का मामला पहले भी हो चुका है, जिसमें आज तक भी कोई सरकारी मदद पीड़ितों को नहीं मिली है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story