×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Block Pramukh Election: बुलंदशहर में नामांकन के दौरान बवाल, आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

स्याना ब्लाक प्रमुख चुनाव का नामांकन करने पहुंचे भाजपा के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Ashiki
Published on: 8 July 2021 6:03 PM IST (Updated on: 8 July 2021 7:41 PM IST)
Bulandshahr
X

स्याना में नामांकन को भिड़े भाजपा के दो गुट

बुलंदशहर: स्याना ब्लाक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) का नामांकन करने पहुंचे भाजपा के ही दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में नामांकन स्थल के बाहर जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के बाउंसर्स ने भी मारपीट की। हालात नियंत्रित करने को पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा, फिलहाल भाजपा प्रत्याशी सहित दोनों पक्षों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।


दरअसल, बुलंदशहर के स्याना ब्लाक में भाजपा ने शिखा त्यागी को ब्लाक प्रमुख पद का उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार की सूची जारी होने से पहले भाजपा की ललिता चौहान पार्टी की संभावित प्रत्याशी थी, लेकिन भाजपा की ओर से टिकट कटने के बाद आज ललिता चौहान और शिखा त्यागी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची।


एक साथ नामांकन स्थल पर पहुंचने पर नामांकन को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे पर टूट पड़े और दौड़ा दौड़ा कर एक दूसरे को पीटा। मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर भीड़ को भगाया। मारपीट में कई लोग चोटिल बताए जा रहे हैं। वहीं सीओ स्याना अलका सिंह का कहना है दोनों पक्षों का एक साथ नामांकन स्थल पर पहुंचने से विवाद हुआ। फिलहाल मामला शांत है, और दोनों पक्षों के उम्मीदवारों ने नामांकन भी कर दिया है।


स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि भाजपा के दो खेमों के बीच जो यह घटना हुई है दुर्भाग्यपूर्ण है। मारपीट में जो लोग शामिल थे और आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाएगी।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story