×

दर्दनाक मौत: पहले काटा 1500 का चालान, फिर TTE ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका नीचे

लखनऊ में ट्रेन से घर वापस जा रहे यात्री को धक्का देने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के बीच टीटी द्वारा ट्रेन से जा रहे यात्री का 1500 रुपये का चालान काटने के बाद नीचे फेंक दिया।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 17 May 2021 9:52 AM IST
A case of pushing a passenger going back home by train in Lucknow has come to light. Amidst the lockdown, TT threw down a passenger of Rs 1500 after cutting the challan of the train.
X

ट्रेन (सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन से घर वापस जा रहे यात्री को धक्का देने का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के बीच टीटी द्वारा ट्रेन से जा रहे यात्री का 1500 रुपये के चालान काटने के बाद नीचे फेंक दिया। इस वाकये के बाद से ट्रेन में मौजूद जीआरपी ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार करके आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद में नौकरी करने वाले बसंत की लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी। जिसके चलते वह अपने चचेरे भाई व बहनोई गोविंद के साथ वापस घर जाने के लिए सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02590 से घर वापस जाने के लिए चल पड़ा।

टीटी ने किया 1500 रुपये का चालान

यात्री गोविंद का रिजर्वेशन D3 बोगी में था। लेकिन बसंत, जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाया और जब ट्रेन लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो वहां बोगी में मौजूद टीटी जय नारायण यादव और एक अन्य टीटी के साथ चेकिंग के लिए पहुंचा।

इसी बीच बसंत के पास टिकट ना होने की वजह से उससे पंद्रह सौ रुपये की चालान की बात कही। जिस पर बसंत ने एक हजार रुपए दे दिए और कहा कि उसके पास और रू500 नहीं है। फिर इसी बात पर टीटी और बसंत के बीच कहासुनी हो गई।

ऐसे में आरोप है कि टीटी ने बसंत की पिटाई कर दी और उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। जिसके चलते बसंत ट्रेन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान नाराज यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया और टीटी की जमकर पिटाई भी की।

तभी मौके का फायदा उठाकर दूसरा टीटी मौके से फरार हो गया। हालाकिं बाद में मौके पर जीआरपी पहुंची और मृतक बसंत के बहनोई गोविंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story