TRENDING TAGS :
पैसेंजर ट्रेन बनी दि बर्निंग ट्रेन, ड्राइवर ने इंजन अलग कर बचाई जानें
हरदोई: एक तरफ जहां रेल मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा का वादा कर रहा है वहीं रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को हरदोई में पैसेंजर ट्रेन के इंजन में चलते-चलते आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया और उसे बर्निंग ट्रेन होने से बच लिया। ट्रेन में दूसरा इंजन भी लगा था जिसके बाद ड्राइवर ने जलते इंजन को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।
कहां हुआ हादसा
-बरेली इलाहाबाद पैसेंजर 54378 हरदोई से करीब बीस किलोमीटर पहले बेहटा गोकुल स्टेशन से निकली।
-ट्रेन स्टेशन से करीब 2 किमी आगे हरदोई की खदरी टोलवा पर पहुंची।
-अचानक डिब्बों में आग लग गई और धुंवा भर गया इसके बाद ट्रेन रुक गई।
ड्राइवर ने जलते डिब्बे को ट्रेन से अलग किया
-इंजन में आग लगने की सूचना ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन को दी।
-इसके बाद रेल विभाग तुरंत हरकत में आया।
-पुलिस स्टेशन व आरपीएफ और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
-इस बीच ट्रेन के ड्राइवर जागरण पाल ने होशियारी दिखाते हुए जलते हुए इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया।
इस हादसे से तीन घंटे तक बंद रहा यातायात
-पाल ने ट्रेन में लगे दूसरे इंजन के जरिए गाड़ी को करीब एक किमी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया।
-सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी पर जल रहे इंजन की आग को बुझाया।
-आग क्यों और कैसे लगी, फिलहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
-आग लगने के कारण लखनऊ दिल्ली मार्ग पर करीब तीन घंटे से अधिक अप लाईन पर यातायात प्रभावित रहा।