TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: वर्दी का सपना हूआ पूरा: खिल उठे चेहरे, कर्तव्य, निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता का लिया संकल्प

Jhansi News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2022 की पासिंग आउट परेड में 205 पीएसी रिक्रूटों ने कर्तव्य की शपथ ली। झाँसी स्थित पुलिस लाइन में रिक्रूटों ने परेड ग्राउंड को सजाया था।

B.K Kushwaha
Published on: 12 July 2022 9:48 PM IST
Passing Out Parade at Jhansi Police Line 205 PAC recruits take oath of duty
X

झाँसी: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2022-पासिंग आउट परेड

Jhansi News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2022 (UP Police Constable Recruitment 2022) की पासिंग आउट परेड (passing out parade) में 205 पीएसी रिक्रूटों ने कर्तव्य की शपथ ली। झाँसी स्थित पुलिस लाइन (Jhansi Police Line) में 205 पीएसी रिक्रूटों ने परेड ग्राउंड को सजाया था। दीक्षांत समारोह (convocation) का मान एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) ने ग्रहण किया।

परेड के प्रथम कमांडर विवेक सिंह, द्वितीय योगेश शर्मा, तृतीय गौरव रहे। आरक्षी कैडेट विवेक सिंह सर्वोत्तम रहे। पुलिस लाइन में 205 पीएसी रिक्रूट ने पासिंग परेड में सलामी दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि रहे। पीएसी रिक्रूट ने एसएसपी शिवहरी मीना (SSP Shivhari Meena) को सलामी दी।


6 माह का अनुशासन, 4 दशक तक काम आएगा

पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में डीआईजी जोगेन्द्र कुमार (DIG Jogendra Kumar) मुख्य अतिथि थे। पीएसी/ पुलिस विभाग में शामिल होने पर उन्होंने रिक्रूटों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि सत्य का मार्ग कठिन हो सकता है, लंबा हो सकता है। लेकिन यही मार्ग है जिस पर सफलता की नींव टिकी है। पुलिस विभाग में हर व्यक्ति से जुड़ना पड़ता है। भविष्य बहुत लंबा है। एक दिन में किसी की पहचान नहीं बनती। पहचान बनने में लंबा समय लगता है। छह माह में जो मेहनत कर यह अनुशासन सीखा है, यह आने वाले 4 दशक तक काम आएगा।


अनुशासन में रहेंः एसएसपी

पुलिस लाइन में एसएसपी शिवहरी मीना ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह अनुशासन में रहे। पुलिस को 24 घंटे जनता की सेवा करनी होती है, जो शपथ ली है उस पर खरा उतरें। इस दौरान मोहम्मद इमरान पुलिस अधीक्षक जीआरपी, पुलिस अधीक्षक पुलिस नगर विवेक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, उपाधीक्षकगण झांसी, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, आरटीसी प्रशिक्षक स्टॉफ और प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।





\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story