TRENDING TAGS :
Pathshala The Global School: टैलेंट हण्ट, बघौली, गौसगंज, मल्लावां और संडीला में सैकड़ों बच्चों ने किया प्रतिभाग
Pathshala The Global School: पाठशाला द ग्लोबल स्कूल ने प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी टैलेंट हण्ट (प्रतिभा खोज) का आयोजन कराया। प्रत्येक क्षेत्र में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Pathshala The Global School: पाठशाला द ग्लोबल स्कूल ने प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी टैलेंट हण्ट(प्रतिभा खोज) का आयोजन कराया। इस बार क्षेत्र के चार जगहों पर इसका आयोजन किया गया जिसमें 12 दिसंबर को बघौली, 13 दिसंबर को गौसगंज, 14 दिसंबर को मल्लावां तथा 18 दिसंबर को संडीला में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रत्येक क्षेत्र में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हुनर के अनुसार प्रमाणपत्र, पुरष्कार तथा स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए कुछ विलक्षण प्रतिभा वाले छात्रों को नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय की ओर से समयानुसार कराया जाने वाला प्रतिभा खोज कार्यक्रम
विद्यालय की ओर से समयानुसार कराया जाने वाला प्रतिभा खोज कार्यक्रम निश्चित ही एक सराहनीय कार्य है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना है। विद्यालय उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे वे स्वयं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस कार्यक्रम में चित्रकला, नृत्यकला, मुखचित्र प्रदर्शन, हस्तलेख, निबंधलेख, सामान्य ज्ञान, अभिनय, मेकअप कलाकार, फैंसी ड्रेस आदि विभन्न प्रकार के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
बच्चों के अंदर निडरता की भावना का विकास होना जरूरी
प्रधानाचार्या डॉ गार्गी श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर निडरता की भावना का विकास होता है। आपका कहना है कि प्रत्येक बच्चों के अंदर एक अद्भुतगुण ईश्वर द्वारा प्रदत्त है बस हमें उस गुण को पहचानकर बाहर निकालने का कार्य करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि अभी यह प्रतिभा खोज कार्यक्रम बंद नहीं किया जाएगा यह मात्र शुरुआत है। आगे किन जगहों पर यह कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी विद्यालय के पाठशाला द ग्लोबल स्कूल नाम के फेसबुक पेज से ले सकते हैं।