TRENDING TAGS :
मंच से लगे हार्दिक पटेल अमर रहे के नारे, मजाक बना कार्यक्रम, हार्दिक बोले-ददुआ मेरे पूर्वज
लखनऊ. पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुरुवार (22 दिसंबर) को राजधानी में हुई रैली मजाक बन गई। मंच पर आयोजकों में से एक व्यक्ति ने हार्दिक पटेल अमर रहे के नारे लगा दिए। इसके बाद अफरा तफरी मच गई।गुरुवार (22 दिसंबर) को यूपी की राजधानी लखनऊ के बाबूगंज इलाके में स्थित रामाधीन सिंह उत्सव लॉन में हार्दिक पटेल किसान पंचायत में शिरकत करने पहुंचे। इससे पहले हार्दिक ने हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हार्दिक ने कहा कि ददुआ मेरे पूर्वज हैं ।
हार्दिक बोले- अभी मैं 22 का, 25 साल का होने पर लडूगा चुनाव
-हार्दिक पटेल ने राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट करने के सवाल पर कहा कि अभी मैं सिर्फ 22साल का हूं।
-अभी मैं राजनीति को समझ रहा हूं।
-जब मैं 25 साल का हो जाऊंगा तब चूनाव लडूगा।
- इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर कटाक्ष किया।
-उन्होने कहा कि महिला का रेप होना गुजरात माडल है या फिर किसानों की आवाज दबाना गुजरात माडल है।
-या फिर आरक्षण के मुददे को दबाना गुजरात माडल है।
हार्दिक बोले- नागपुर से चल रहा देश
- हार्दिक पटैल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए बताया कि पूरा देश नागपुर से चल रहा है।
-यह वक्त किसानों और पटेल भाइयों के एकजुट होने का है।
-नोटबंदी पर बोले कि सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों को हो रही है।
मेक इन इंडया कि जगह मेड इन इंडिया की बात हो
- हार्दिक ने केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पालिसी पर निशाना साधा।
-उन्होंने कहा कि किसानों को सताया जा रहा है।
-ये कैसा मेक इन इंडिया है।
- हमें मेक इन इंडिया नहीं मेक इन इंडिया चाहिए।
सारी जातियों से की एक होने की अपील
-हार्दिक बोलें, 'कुर्मी, मराठा, जाट, गुज्जर 27 करोड़ है।
-गरीब और अमीर के बीच बड़ी खाई है।
-जब तक हम एक नहीं होंगे, तब तक कुछ नहीं होने वाला।
-कुर्मी, यादव, मुस्लिम आदि सबको एक होना पड़ेगा।
- जब तक हम जागरूक होकर आंदोलन नहीं करेंगे, तब तक कुछ नहीं बदलेगा।
आरक्षण हमारा अधिकार।
मंडल आयोग की सिफारिश लागू होनी चाहिए।