×

डॉक्टर ने अश्लील वीडियो बना मरीज से ऐंठे 3.60 लाख रुपये, एसपी से शिकायत

यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक वृद्ध को एक चिकित्सक ने इलाज के नाम पर बेहोश कर दिया, बेहोशी की हालत में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने के नाम पर वृद्ध को ब्लैकमेल किया और उससे 3.60 लाख रुपये ऐेंठ लिये। इसके बाद भी आरोपित ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

Aditya Mishra
Published on: 9 Jan 2019 6:47 PM IST
डॉक्टर ने अश्लील वीडियो बना मरीज से ऐंठे 3.60 लाख रुपये, एसपी से शिकायत
X

हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक वृद्ध को एक चिकित्सक ने इलाज के नाम पर बेहोश कर दिया, बेहोशी की हालत में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने के नाम पर वृद्ध को ब्लैकमेल किया और उससे 3.60 लाख रुपये ऐेंठ लिए। इसके बाद भी आरोपित ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें...हापुड़ में ये क्या ​कह दिया शिवपाल सिंह यादव ने, जानिए कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

ये है पूरा मामला

65 वर्षीय वृद्ध ने एसपी को बताया कि कुछ माह पहले उसे बुखार आया था। दवा लेने के लिए नगर की मीरा रेती स्थित एक चिकित्सक के पास पहुंचा। यहां चिकित्सक ने उसे एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद वह बेहोश हाे गया।

आरोप है कि बेहोशी की हालत में चिकित्सक ने उसकी अश्लील वीडियाे बना ली। कुछ दिन बाद चिकित्सक ने वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया। आरोपित ने वीडियो समाप्त करने के नाम पर धीर-धीरे करके 3.60 लाख रुपये ऐंठ लिए।

इसके बाद भी आरोपित ब्लैकमेल करके और धन की मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित का आरोप है कि थाने पर शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें...हापुड़: BJP नेता की ऑडियो वायरल, SP के सीयूजी पर PRO को दी धमकी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story