×

डॉक्टर ने जूनियर से कहा- मरने के लिए कर लो एडमिट, लिख दो 10 यूनिट ब्लड

By
Published on: 10 Oct 2016 6:25 PM IST
डॉक्टर ने जूनियर से कहा- मरने के लिए कर लो एडमिट, लिख दो 10 यूनिट ब्लड
X

आगराः एसएन मेडिकल कॉलेज में 18 साल के युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को जानबूझ कर मारा गया है। परिजनों ने एक ऑडियो पुलिस को सौंपा है, जिसमें सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मरीज को भर्ती कर लो, भले ही वह मर जाए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

क्या था मामला?

-खंदारी निवासी टीकम के 18 साल के बेटे मुकेश को टीबी थी।

-कई साल से उसका इलाज चल रहा था।

-शुक्रवार रात को पेट में दर्द होने पर परिजन उसे एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें...मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के भविष्य को खतरा, ये है वजह

-टीकम ने कहा- वे अपने बेटे को लेकर 115 नंबर कमरे में पहुंचे।

-यहां से उन्हें मेडिसिन में ले जाने के लिए कहा गया।

-उनके भतीजे किशन ने बोर्ड पर डॉक्टर का नंबर लिखा देखा।

-उसने सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेतांक प्रकाश को फोन मिला दिया।

-उन्होंने जूनियर डॉक्टर से बात कराने के लिए कहा।

-इसके बाद मरीज को टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के अंडर में भर्ती कर लिया गया।

ये भी पढ़ें...कलयुगी बेटे ने पैसों के खातिर मां बाप को मारी गोली, पिता की हुई मौत

-हीमोग्लोबिन पांच था, पेप्टिक अल्सर में ब्लीडिंग से पेट में दर्द हो रहा था।

-उसका एक्सटेंड ड्रग रजिस्टेंट टीबी डायग्नोज करते हुए इलाज शुरू किया गया।

-वहां सुबह इंजेक्शन लगाने के बाद टीबी वार्ड में रेफर कर दिया।

-ऑक्सीजन लगा दी गई, कुछ देर बाद दोपहर 10 बजे मौत हो गई।

-शाम को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

इसके बाद उन्होंने मोबाइल की कॉल रिकॉडिंग सुनी तो दंग रह गए। इसमें सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष श्वेतांक प्रकाश जूनियर डॉक्टर से कह रहे हैं कि इसे भर्ती कर लो, सर्जरी में या मेडिसिन में, मरने के लिए एडमिट कर लो, मार डालो उसे, दस यूनिट ब्लड लिख दो, अपने आप भाग जाएगा।



Next Story