TRENDING TAGS :
मेरठ: तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, अब तक 233 लोगों में पुष्टि
मेरठ: मेरठ में स्वाइन फ्लू तेजी से बढ रहा है। प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। जिले में स्वाइन फ्लू के 39 मरीज नए मिले हैं। जिसमें से 26 मेरठ के है। लगातार स्वाइन फ्लू की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग टेंशन में है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: स्वाइन फ्लू से BJP विधायक कीर्ति कुमारी का निधन
अब तक 233 लोगों में पुष्टि
-जिले में अब तक 233 स्वाइन फ्लू लोगों को पुष्टि हो गई है। वहीं करीब 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
-लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन इसके मरीज सामने आ रहे हैं।
-बताया जा रहा है कि मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब से एक दिन में सबसे अधिक 39 मरीज मिले हैं। जो कि एक दिन सबसे अधिक संख्या है।
यह भी पढ़ें: मेरठ: स्वाइन फ्लू की दहशत के चलते स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना पर लगी रोक
-अब तक 748 सैंपल में से 308 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जबकि 78 लोग दूसरे जिलों के है।
-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार के अनुसार मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब से स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हुई है।