TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'लोहिया संस्थान' में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने से मरीज़ परेशान, बोले- सर! बस 5 मिनट देर हो गए

Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने से, उन्हें ओपीडी में दिखाने में समस्या आ रही है।

Shashwat Mishra
Published on: 24 April 2022 3:07 PM IST
Patients upset due to lack of online registration in Lohia Sansthan, said - Sir! just 5 minutes late
X

लोहिया संस्थान: Photo - Social Media

Lucknow: राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) न होने से, उन्हें ओपीडी में दिखाने में समस्या आ रही है। इससे या तो उन्हें अस्पताल में डेरा डालना पड़ता है। या फ़िर रोज़-रोज़ चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस संबंध में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है, कि कोरोना के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते थे।

'सर! बस 5 मिनट देर हो गए'

बाराबंकी जिले (Barabanki District) के सूरतगंज ब्लॉक के रहने वाले मोहित मिश्रा अपनी पत्नी के साथ दोपहर करीब 12:55 बजे लोहिया संस्थान पहुंचे थे। मोहित के अनुसार, पार्किंग में गाड़ी लगाकर उन्हें रजिस्ट्रेशन हॉल स्थित काउंटर तक पहुंचने में 10 मिनट लगे। उन्होंने बताया कि जब वह रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे, तो 1:05 बजे गए थे। लेकिन, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने समय का हवाला देते हुए पर्चा नहीं बनाया।

मोहित मिश्रा ने बताया, रजिस्ट्रेशन काउंटर के आदमी ने कहा कि अब एक बज चुके हैं, अब आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता। मोहित के मुताबिक, उनकी पत्नी को थॉयराइड की समस्या है। जिसे दिखाने वह अस्पताल आए थे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें 50 किमी फ़िर आना पड़ेगा। अग़र ऑनलाइन व्यवस्था होती, तो ऐसा न झेलना पड़ता।

'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी'

महराजगंज जिले (Maharajganj District) के रहने वाले रोहित वर्मा भी जब संस्थान पहुंचे, तो उन्हें देर हो गई। इसके पीछे कारण उन्होंने लखनऊ से 300 किमी की दूरी बताया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जब 'न्यूज़ट्रैक' ने उनके विचार पूछे, तो उन्होंने कहा कि भइया, अगर ऑनलाइन प्रक्रिया होउते, तो हमका इहां थोड़े आवेक पड़त।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story