×

गोरखपुर समेत 600 शहर में पे- ऑन डिलीवरी सिस्टम शुरू, घर तक टिकट पहुंचाएगा रेलवे

ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब बैंक खाते में नगदी ना होने के बाद भी आप ई- टिकट बुक करा सकेंगे।

sujeetkumar
Published on: 20 May 2017 12:09 PM IST
गोरखपुर समेत 600 शहर में पे- ऑन डिलीवरी सिस्टम शुरू, घर तक टिकट पहुंचाएगा रेलवे
X

गोरखपुर: ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब बैंक खाते में नगदी ना होने के बाद भी आप ई- टिकट बुक करा सकेंगे। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर ऑन डिलीवरी विकल्प का उपयोग करना होगा।

टिकट बुक होमे के बाद सीधे आपके घर पहुंचेगा। आईआरसीटीसी में गोरखपुर समेत देश के 600 शहरों में इसकी शुरुआत कर दी गई है। वहीं जो अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं, तो उनके लिए ये नया सिस्टम उपयोगी साबित होगा।

यह भा पढ़ें...Good News: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर अब 30 जून तक नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

जामें क्या हैं नियम

नए सिस्टम का लाभ उठाने के लिए यात्री को एक बार अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ट्रेन के सफर के 5 दिन पहले तक टिकट की बुकिंग हो सकती है, लेकिन ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनने पर यात्री को अतरिक्त चार्ज देना होगा। पांच हजार रुपए तक के किराया पर सर्विस टैक्स के अलावा 90 रुपए तथा उससे ऊपर की कीमत के किराए पर अधिक चार्ज देना होगा।

यह भा पढ़ें...अब बिना आधार कार्ड नहीं बुक हो पाएगा ऑनलाइन रेल टिकट, जानें और क्या है खास

इस गलती से बचना होगा

अगर यात्री डिलेवरी से पहले अपने टिकट को निरस्त करना चाहता है, तो उसे निरस्तीकरण और वितरण शुल्क का भुगतान करना होगा। यात्री टिकट निरस्त करने के बाद भी निरस्तीकरण और वितरण शुल्क नहीं जमा करता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

आगे से वह कभी भी आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेगा। यही नहीं टिकट लेने वाले के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। टिकट निरस्तीकरण के बाद वापसी किराया उपभोक्ता के सीधे खाता में भेजा जायेगा ।

यह भा पढ़ें...ई-रेल टिकट पर सर्विस टैक्स को खत्म करने के बाद भी नहीं मिलेगी राहत, जानें क्यों ?

संदीप दत्ता (पीआर मैनेजर ,आईआरसीटीसी) ने बताया की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पे ऑन डिलेवरी सेवा की शुरुआत कर दी गई है। उपभोक्ता घर तक टिकट मंगा सकते है। टिकट मिलने पर उन्हें अतरिक्त चार्ज के साथ किराया का भुगतान करना होगा।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story