×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फांसी पर लटका मिला PCF कर्मचारी का शव, सुसाइड नोट में लिखी शोषण की बात

By
Published on: 6 July 2016 5:13 PM IST
फांसी पर लटका मिला PCF कर्मचारी का शव, सुसाइड नोट में लिखी शोषण की बात
X

शाहजहांपुर: प्रादेशिक सहकारी संघ (पीसीएफ) के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। कर्मचारी का शव तीन दिन से उसके पुराने ऑफिस पर फांसी पर लटका हुआ मिला। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें मृतक शिवप्रताप के साथ अधिकारी, ठेकेदार और प्रबंधक के द्वारा किए गए शोषण की बात भी इस सुसाइड नोट पर लिखी हुई है।

क्या है मामला ?

-कोतवाली थाना क्षेत्र के कच्चे कटरा मोहल्ले में प्रादेशिक सहकारी संघ (पीसीएफ) का पुराना ऑफिस है।

-बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ऑफिस के पास से बदबू आ रही है।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑफिस में जाकर देखा तो वहां शिवप्रताप नाम के कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका हुआ मिला।

-शव के पास में एक सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था।

shahjahanpur मृतक शिवप्रताप के शव के पास से मिला सुसाइड नोट

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

-सुसाइड नोट में दो ट्रक खाद गोदाम से जबरन ले जाने का मामला लिखा हुआ था।

-इसके साथ ही मृतक शिवप्रताप के साथ अधिकारी, ठेकेदार और प्रबंधक के द्वारा किए गए शोषण की बात भी इस सुसाइड नोट पर लिखी हुई है।

यह भी पढ़ें ... तेरह साल के छात्र का बनाया अश्लील विडियो, एक लाख न देने पर किया वायरल

क्या कहना है पुलिस का

पुलिस ने परिवार की तहरीर पर उप कृषि निदेशक अखिलानंद पांडेय (जो एक महीने पहले जिला कृषि अधिकारी शाहजहांपुर के पद पर तैनात थे) और प्रादेशिक सहकारी संघ के जिला प्रबंधक प्रभजंन यादव और उनके भाई अनुज यादव के साथ पीसीएफ के ठेकेदार रवीश के खिलाफ पुलिस ने हत्या और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

shahjahanpur police पूछताछ करती पुलिस

इस घटना के संबंध में एसपी मनोज कुमार का कहना है कि परिवार की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



\

Next Story