×

UP PCS: पेपर में छाया रहा मोदी का स्टार्टअप, कैंडिडेट बोले- ट्रिकी था एग्जाम

प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई केंद्रों में आज (24 सितंबर) यूपी पीसीएस का परीक्षा है। परीक्षा के मद्देनजर लखनऊ में 3 एडीएम तीन अलग-अलग जोनों का मोर्चा संभाल रहे हैं।

tiwarishalini
Published on: 24 Sept 2017 11:20 AM IST
UP PCS: पेपर में छाया रहा मोदी का स्टार्टअप, कैंडिडेट बोले- ट्रिकी था एग्जाम
X

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई केंद्रों में आज (24 सितंबर) यूपी पीसीएस की परीक्षा है। परीक्षा के मद्देनजर लखनऊ में 3 एडीएम तीन अलग-अलग जोनों का मोर्चा संभाल रहे हैं। यूपीपीसीएस का पहली शिफ्ट का पेपर खत्म हो चुका है जिसमें दो घंटे में 150 प्रश्नों का जनरल अवेयरनेस का पेपर संपन्न हुआ है। ये पेपर 200 नंबर का था। अब ढाई बजे से सेकंड शिफ्ट में सी-सैट का पेपर होगा।

यूपी पीएसीएस की परीक्षा में जहां एक ओर मोदी का स्टार्ट अप छाया रहा वहीँ दूसरी तरफ वनडे इंटरनेशनल वुमन क्रिकेट टीम पर भी प्रश्न पूछे गए।

अभ्यर्थी बोले- ट्रिकी था पेपर

- इलाहाबाद से आए शिवम् जायसवाल ने बताया कि पेपर काफी मॉडरेट था। जिसने पढ़ा होगा वो आराम से कर लेगा।

नागेंद्र पंकज

- इसके अलावा रायबरेली से आए पंकज और नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि पेपर में इस साल सकारात्मक बदलाव आये हैं। ये पेपर परम्परागत ना होकर थोड़ा अलग था।

रंजू अतुल

- इलाहाबाद से राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज परीक्षा देने आए अतुल दुबे ने कहा कि पिछले साल की तुलना में पेपर कठिन था।

- प्रतापगढ़ से आई रंजू सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली बार पीसीएस की परीक्षा दी है। पेपर काफी कन्फ्यूजिंग लगा। ये सेल्फ स्टडी करती हैं। इनके हिसाब से पेपर बहुत ट्रिकी था।

साधना प्रियंका

- वहीं साधना गौतम और कानपुर से आई प्रियंका राजपूत को पेपर कठिन लगा।

31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

- आज होने वाली परीक्षा के मद्देनजर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

- 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं।साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर एक सहायक पर्यवेक्षक भी रहेगा।

52512 अभ्यर्थी राजधानी के 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा

- प्रदेश के 21 जिलों में 982 केंद्रों पर 5 लाख 65 हज़ार 297 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लखनऊ में कुल 110 केंद्रों में 52512 अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

लखनऊ में जगन्‍नाथ प्रसाद साहू कालेज मेहंदीगंज, स्‍वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, एस एम पब्लिक हाईस्‍कूल तालकटोरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, लखनऊ सिटी कालेज कैंपबेल रोड, विजडम वे प्रोग्रेसिव स्‍कूल चिनहट, ट्रिनिटी एकेडमी कल्‍याणपुर, राजकीय इंटर कालेज निशातगंज, स्‍कालर्स होम स्‍कूल गोमतीनगर, बप्‍पा श्री नारायण वोकेशनल गर्ल्‍स इंटर कालेज चारबाग, क्‍वींस एंग्‍लो संस्‍कृत इंटर कालेज, ए एल एस एकेडमी इंदिरानगर, अमीररूद्दौला इस्‍लामिया इंटरव्यू कालेज, टीडी गर्ल्‍स इंटर कालेज गोमतीनगर सहित कुल 110 केंद्र बनाए गए हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story