×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीसीएस जे 2018 निरस्त करने की याचिका खारिज

मो. जुबैर व छह अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि यह परीक्षा जेल में निरुद्ध लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई थी। उनकी गिरप्तारी से उनके कार्यकाल में हुई सभी परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल खड़ा हो गया है।

SK Gautam
Published on: 24 Jun 2019 10:05 PM IST
पीसीएस जे 2018 निरस्त करने की याचिका खारिज
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस जे 2018 की परीक्षा निरस्त करने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति आरएसआर मौर्य एवं न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने दिया है।

ये भी देखें : महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि: पाकिस्तान ने 463 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को जारी किया वीजा

मो. जुबैर व छह अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि यह परीक्षा जेल में निरुद्ध लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई थी। उनकी गिरप्तारी से उनके कार्यकाल में हुई सभी परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी देखें : Instagram पर लोकप्रियता में ऐश्वर्या से काफी आगे निकली ये चार हीरोइनें

सभी परीक्षाओं में धांधली की आशंका है। ऐसे में पीसीएस जे 2018 परीक्षा भी निरस्त की जानी चाहिए।

आयोग के अधिवक्ता अवनीश त्रिपाठी व अन्य वकीलों का कहना था कि पीसीएस जे 2018 की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा हो चुकी है। साक्षात्कार भी जारी है। यही इस परीक्षा पर किसी तरह का आरोप भी नहीं लगा है। ऐसी परिस्थिति में परीक्षा निरस्त करने का कोई औचित्य नहीं है। खंडपीठ ने आयोग के अधिवक्ता के तर्क को स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story