TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पत्नी पर लगा PCS अधिकारी के मर्डर का आरोप, दो महीने पहले हुई थी शादी

Admin
Published on: 26 April 2016 4:49 PM IST
पत्नी पर लगा PCS अधिकारी के मर्डर का आरोप, दो महीने पहले हुई थी शादी
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में पीसीएस अधिकारी रंजीत सोनकर की मौत मामले में उनकी पत्नी जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद से अर्चना फरार हैं।

दो महीने पहले हुई थी शादी

-रंजीत सोनकर और अर्चना की शादी महज दो महीने पहले हुई थी।

-रंजीत जिला विकलांग कल्याण अधिकारी थे। जबकि अर्चना जिला समाज कल्याण अधिकारी हैं।

-गौरतलब है कि 21 अप्रैल को जिला विकलांग अधिकारी रंजीत सोनकर की अपने सरकारी आवास पर संदिग्ध मौत हो गई थी।

फाइल फोटो फाइल फोटो

ये भी पढ़ें ...संदिग्ध हालात में PCS अधिकारी की मौत, नौकरानी शक के घेरे में

शादी के हफ्ते भर बाद से ही अलग रह रहे थे पति-पत्नी

-अर्चना को जानने वाले बताते हैं कि वो कड़क मिजाज की हैं।

-बताया जाता है कि अर्चना शादी के हफ्ते भर बाद से ही पति से दूर रहने लगी थीं।

-दूरियां इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी अपने-अपने सरकारी आवास में रहने लगे थे।

रंजीत ने बताया था जान को खतरा

-रंजीत सोनकर ने कुछ दिन पहले जिलाधिकारी कार्यालय को लिखित शिकायत दी थी।

-जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी अर्चना और उनके भाईयों से जान का खतरा बताया था।

-शिकायत देने के दो दिन बाद ही उनकी संदिग्ध मौत हो गई।

ये भी पढ़ें ...परिजनों ने कहा- पुलिस ने अख्‍तर को मारा, CBI जांच की उठाई मांग

रंजीत का दिया शिकायती पत्र रंजीत का दिया शिकायती पत्र

रंजीत ने शिकायत में लगाए थे गंभीर आरोप

-रंजीत सोनकर ने मौत से पहले जिलाधिकारी कार्यालय में दी शिकायत में कहा तथा कि उनकी पत्नी से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं।

-रंजीत ने ये भी लिखा है कि उनकी पत्नी में औरतों वाले कोई गुण नहीं हैं।

-उसका पत्नी जैसा व्यवहार नहीं रहता है।

-आगे लिखा था, अर्चना ने अपने दो भाईयों से मुझे धमकी भी दिलवाई है।

-इसी वजह से ये शिकायत दे रहा हूं ताकि मुझे कुछ हो जाता है तो यह काम आएगा।

ये भी पढ़ें ...ब्वॉयफ्रेंड ने मारी एक्स-गर्लफ्रेंड को गोली, 2 महीने पहले हुई थी शादी

मृतक के भाई ने भी लगाए हत्या के आरोप

-मृतक के भाई राजेश सोनकर ने बताया कि 21 अप्रैल की रात फोन पर पता चला था कि उनके भाई की मौत हो गई है।

-घर में मौजूद नौकरानी कंचन उनके भाई को अस्पताल लेकर गई थी।

-राजेश का आरोप है कि अर्चना ने अपने दो भाईयों अतुल और अनुराग सोनकर तथा उनकी नौकरानी कंचन और उसके भाई के साथ मिलकर रंजीत की जहर देकर हत्या कर दी गई।

 नौकरानी और उसका भाई नौकरानी और उसका भाई

अर्चना सोनकर तलाकशुदा थी

-आरोपी जिला समाज कल्याण अधिकारी पहले से तलाकशुदा थी।

-रंजीत सोनकर से ये उनकी दूसरी शादी थी।

-मृतक अधिकारी की शिकायत के मुताबिक उनकी पत्नी में स्त्री वाले कोई गुण नहीं हैं।

-इस वजह से वो उनका मेडिकल कराना चाहते थे।

-मृतक के परिजनों के मुताबिक यही उनकी हत्या की वजह बनी।

फिलहाल महिला अधिकारी अर्चना सोनकर फरार हैं। अब देखना ये है कि इस मर्डर मिस्ट्री से पुलिस कब तक पर्दा हटा पाती है।

क्या कहा एसपी ने?

एसपी मनोज कुमार की मानें तो मृतक के भाई राजेश सोनकर की तहरीर के आधार पर अर्चना और उनके भाईयों के साथ नौकरों के खिलाफ धारा-302, 228 के तहत जहर देकर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है।

Admin

Admin

Next Story