×

38 PCS अफसरों को बढ़ा ग्रेड पे और प्रमोशन, 21 प्रमोटी IAS को मिले बैच

Sanjay Bhatnagar
Published on: 30 Jun 2016 7:23 PM IST
38 PCS अफसरों को बढ़ा ग्रेड पे और प्रमोशन, 21 प्रमोटी IAS को मिले बैच
X

लखनऊ: यूपी के 38 पीसीएस अफसरों को प्रोन्नति दी गई है। इनमें से 16 अधिकारियों को उनके वर्तमान पद पर वेतन बैण्ड-4, 37,400-67000 रूपये पर ग्रेड पे 8700 रूपये से बढाकर ग्रेड पे 8900 रूपये किया गया है।

प्रोन्नत वेतनमान पाने वाले ये अधिकारी हैं-

-जितेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त इलाहाबाद

-राम औतार, नगर आयुक्त,फिरोजाबाद

-अजय कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मथुरा

-अनिल कुमार उपाध्याय, सम्भागीय खादय नियंत्रक, फैजाबाद

-शीतला प्रसाद-द्वितीय, सीडीओ, जौनपुर

-ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी मेरठ

-रामकेश सिंह, अपर आयुक्त अलीगढ़

-मनीलाल, मुख्य राजस्व अधिकारी, वाराणसी

-राजेश कुमार श्रीवास्तव, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण

-विदयाशंकर सिंह-द्वितीय, अपर जिलाधिकारी, बहराइच

-तिलकधारी, अपर जिलाधिकारी, रायबरेली

-अशोक कुमार सिंह-प्रथम, अपर जिलाधिकारी, औरैया

-बाबूराम-प्रथम, उप संचालक चकबंदी, सुल्तानपुर

-सोबरन सिंह, सीडीओ, बस्ती

-माताफेर, अपर आयुक्त विन्ध्यांचल मंडल

-राम नरायण सिंह धामा, अपर आयुक्त मेरठ

pcs officers-grade pay hile-promotion gift उप्र सचिवालय (फाइल फोटो)

इन्हें भी प्रोन्नत वेतनमान

इनके अलावा 22 पीसीएस अफसरों को भी उनके वर्तमान पद पर ही उच्चतम वेतनमान पर प्रोन्नति दी गई है।

-कृष्ण कुमार गुप्ता, विशेष सचिव, दुग्ध विकास

-अवधेश कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी अलीगढ

-देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण

-अनिल कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त आजमगढ

-ओम प्रकाश राय, उपाध्यक्ष रायबरेली विकास प्राधिकरण

-उदयभानु त्रिपाठी, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा

-संजय कुमार सिंह यादव, विशेष सचिव नियुक्ति विभाग

-संजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, मुरादाबाद

-देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, नगर आयुक्त मेरठ

-शिव प्रसाद-प्रथम, विशेष सचिव, दुग्ध विकास

-रेनु तिवारी, अपर आयुक्त आगरा मण्डल

-शेषमणि पाण्डेय, नगर आयुक्त, इलाहाबाद

-राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, अपर परियोजना निदेशक, यूपी एडस कंट्रोल सोसाइटी

-राकेश कुमार-प्रथम, सीडीओ बहराइच

-अवनीश कुमार शर्मा, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण

-ममता यादव, संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय

-राम नारायण सिंह यादव, अपर निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार

-राम नेवास, सीडीओ, महाराजगंज

-राजेश कुमार त्यागी, अपर आयुक्त झांसी मंडल

-मनोज कुमार, विशेष सचिव, राजस्व विभाग

-राधेश्याम, सीडीओ, हरदोई

-नीरज शुक्ला, नगर आयुक्त सहारनपुर

प्रमोटी आईएएस को मिले बैच

-इसी महीने आईएएस बने यूपी के 21 सीनियर पीसीएस अफसरों को बैच अलॉट कर दिए गए हैं। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय (डीओपीटी) ने पीसीएस से आईएएस में प्रमोट हुए इन अफसरों के बैच तय कर दिए।

-प्रमोटी आईएएस शिवाकांत द्विवेदी और डा. अनिल कुमार को 2009 बैच अलॉट किया गया है।

-जबकि 2010 बैच पाने वालों में -रविंद्र कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, हीरालाल, राम योग्य मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, फैसल आफताब, दीप चन्द्र, अमरनाथ उपाध्याय, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नागेन्द्र प्रताप, श्रीश चन्द्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्या, दिव्य प्रकाश गिरी, मानवेन्द्र कुमार राय, अटल कुमार राय और नरेन्द्र प्रसाद पांडेय शामिल हैं।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story