TRENDING TAGS :
पानी की कमी से दर्जनों मोर मरे, वन विभाग के पास नहीं बचाने का उपाय
कन्नौज: कन्नौज में करीब दर्जन भर मोरों की मौत हो गई है। माना जा रहा है, कि इनकी मौत पानी की कमी से हुई है। लेकिन भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की मौत न हो इसके लिए वन विभाग की तरफ से अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है।
मर रहे हैं मोर
-राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौतों का सिलसिला जारी है।
-कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में करीब दर्जन भर मोरों के शव बरामद हो चुके हैं।
-स्थानीय लोगों ने मोरों के मरने की खबर वन विभाग को दी।
-वन विभाग की टीम ने मोरों के शवों का पोस्टमॉर्टम करके इनकी मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताया।
-फिलहाल वन विभाग सिर्फ 4 मोरों के मरने की पुष्टि कर रहा है।
हर साल मरते हैं मोर
-वन विभाग की लापरवाही की चलते हर साल मोरों की मौत होती है।
-कन्नौज में पिछले कुछ वर्षों में ही सैकड़ों मोर मर चुके हैं।
-गर्मियों में इन मोरों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं होती।
-कन्नौज के ग्रमीण क्षेत्रों में काफी मोर हैं, लेकिन गर्मियों में या तो ये मर जाते हैं,या इन्हें पलायन करना पड़ता है।