TRENDING TAGS :
खुशखबरी: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पेंशन में पांच हजार रूपये की बढोत्तरी
लखनऊ : यूपी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए खुशखबरी है। पेंशन के रूप में उनको या उनके आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि में सरकार ने पांच हजार रूपये की बढोत्तरी की है। अब तक पेंशन की यह राशि 15 हजार 176 रूपये प्रतिमाह थी जो अब बढकर 20 हजार 176 रूपये हो गई है। इसका जीओ भी जारी हो चुका है।
देखा जाए तो यूपी में कुल 320 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 2449 ऐसे सेनानियों के आश्रित हैं। इस तरह कुल 2769 सेनानियों और उनके आश्रितों को यह पेंशन मिलती है। यह पेंशन आजादी की लडाई में आत्मोत्सर्ग करने वाले वीर सेनानियों और उनके आश्रितों का दी जाती है। यह योजना वर्ष 1947 से लागू की गई। नियमों के मुताबिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को जीवनपर्यन्त पेंशन की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मृत्यु के पश्चात उनक पात्र आश्रितों को भी पारिवारिक पेंशन की सुविधा है।
Next Story