TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पेंशनर्स डे: 38 ऑफिसर्स थे लापता, शिकायतों का लगा ढ़ेर, नाराज़ DM ने सैलरी रोकने दिया ऑर्डर

मौका था पेंशनर्स डे का। जिले  के ज़िम्मेदार डीएम इस मौके पर मौजूद थे। पेन्शनर्स की शिकायतों का ढ़ेर लगा था। लेकिन जिन्हें खामियां दूर करनी थी वो ज़िम्मेदार लापता थे। वो भी एक-दो नहीं पूरे-पूरे 38 अफसरान।

Manali Rastogi
Published on: 18 Dec 2018 11:29 AM IST
पेंशनर्स डे: 38 ऑफिसर्स थे लापता, शिकायतों का लगा ढ़ेर, नाराज़ DM ने सैलरी रोकने दिया ऑर्डर
X

सुल्तानपुर: मौका था पेंशनर्स डे का। जिले के ज़िम्मेदार डीएम इस मौके पर मौजूद थे। पेन्शनर्स की शिकायतों का ढ़ेर लगा था। लेकिन जिन्हें खामियां दूर करनी थी वो ज़िम्मेदार लापता थे। वो भी एक-दो नहीं पूरे-पूरे 38 अफसरान। फिर क्या था गाझ गिरना तय था, हुआ भी यही डीएम ने सभी की सैलरी रोकने का आर्डर किया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पेश कर सकती है 11 हजार करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट

शहर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनरों की समस्या एवं सुझाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जहां डीएम विवेक कुमार ने अपने अफसरों को शासकीय एवं नैतिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। कहा ये शर्म की बात है कि पेंशन भोगी कर्मचारी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बार-बार आफिस का चक्कर लगाता है।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू के रेडियोडायग्नोसिस और रेडियोथैरेपी विभाग ने मनाया 32वां स्थाैपना दिवस

उन्होंने लंबित मामलों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अब तीन माह में पेंशनरों एवं अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसकी व्यवस्था वरिष्ठ कोषाधिकारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 19 दिसंबर से लागू होगा राष्ट्रपति शासन, मिली मंजूरी

दरअसल, जैसे ही डीएम यहां पहुंचे तो पेंशन भोगियों की शिकायतों का अंबार उनके सामनें लग गया। उन्होंने जिस फाइल को उठाया और उससे सम्बंधित अधिकारी को तलब किया तो वो नदारद था। इस पर उन्होंने ये बातें कहते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की और वरिष्ठ कोषाधिकारी को उन सभी का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story