TRENDING TAGS :
VIDEO: 70 हजार नकदी चुरा भाग रहा था युवक, लोगों ने पुलिस के सामने की धुनाई
एक युवक को दुकानदार के गल्ले से नकदी चोरी करना बुधवार को महंगा पड़ गया। युवक की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने कोतवाली के अंदर युवक की जमकर धुनाई कर दी।
चोरी के आरोप में कोतवाली के अंदर युवक को पीटते लोग
बागपत: एक युवक को दुकानदार के गल्ले से नकदी चोरी करना बुधवार को महंगा पड़ गया। युवक की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने कोतवाली के अंदर युवक की जमकर धुनाई कर दी।
यह भी पढ़ें .... डॉक्टरों को नहीं खिलाया चाउमीन और डोसा, बरती लापरवाही, बच्चे की हुई मौत
क्या है मामला ?
-मामला शहर कोतवाली के पुराना कस्बे का है।
-जहां एक व्यापारी ने ग्राहक को दूसरे दुकानदार के पास सामान लेने भेजा।
-जब व्यापारी युवक को दुकान से सामान देने गया तो युवक ने चालाकी से दुकानदार के गल्ले से नगदी निकाल ली।
-70 हजार रुपए की नगदी निकालकर जब आरोपी युवक फरार होने लगा तो दुकानदारों और ग्रामीणो ने उसे मौके से धर दबोचा।
-उसके बाद लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पीटते हुए उसे कोतवाली ले गए और पुलिस के सामने भी उसे मारते रहे।
-बाद में किसी तरह पुलिस और कोतवाली में मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को छुड़वाया।
आगे की स्लाइड में देखिए VIDEO
यह भी पढ़ें ... VIDEO: गरीब बच्चों के खाना मांगने पर MLA के गुर्गों ने मारी ‘समाजवादी लात’