TRENDING TAGS :
Sonbhadra: बड़ी लापरवाही, हॉस्पिटल जा रही युवती को जंगल के रास्ते भेज गेट किया बंद, लोगों ने किया हंगामा
Sonbhadra News Today: बुधवार की देर शाम आवासीय परिसर स्थित हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए जा रही युवती को, मेन गेट से प्रवेश रोकते हुए बगल के जंगल वाले रास्ते से भेज दिया गया।
Sonbhadra News: डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन (Ultratech Cement Factory Administration) की तरफ से आवासीय परिसर के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार की देर शाम आवासीय परिसर स्थित हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए जा रही युवती को, मेन गेट से प्रवेश रोकते हुए बगल के जंगल वाले रास्ते से भेज दिया गया। कथित जंगल के रास्ते यूपी हॉस्पिटल तक पहुंच पाती। इससे पहले जंगल की तरफ खुलने वाले वाले गेट पर भी ताला जड़ दिया गया। इसके चलते देर तक युवती जंगल में मौजूद झाड़ी और परियोजना की चारदीवारी के बीच फंसी रही।
एसपी ने चोपन पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश
पीड़िता की तरफ से मदद के लिए लगाई जा रही आवाज पर जब लोगों का ध्यान गया तो कई लोग गेट पर धमक पड़े और हंगामे की स्थिति बन गई। मामले को गंभीर होता देख आनन-फानन में गेट खोल कर युवती को बाहर निकाला गया। इसको लेकर लोगों में नाराजगी की स्थिति बनी रही। उधर, इस मामले में एसपी की तरफ से चोपन पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये है मामला
बताते हैं कि पूजा गुप्ता नामक युवती देर शाम अल्ट्राटेक डाला के आवासीय परिसर स्थित हॉस्पिटल जाने के लिए गेट पर पहुंची। आरोप है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने आवासीय परिसर के बाहर के लोगों के लिए, अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास से गए जंगल-झाड़ी वाले रास्ते से अस्पताल जाने की व्यवस्था होने की बात कह कर, गेट से अंदर जाने से रोक दिया। पीड़िता का कहना था कि उसने कहा कि अस्पताल से लौटने में रात हो जाएगी इसके बाद भी दूसरा गेट खुले रहने की बात कहकर मेन गेट से लौटा दिया गया।
मजबूरन युवती जंगल वाले रास्ते हॉस्पिटल के लिए बढ़ी, लेकिन वह अस्पताल पहुंच पाती उससे पहले आवासीय परिसर का पीछे वाला गेट भी बंद कर दिया गया। इसके चलते युवती को जंगल-झाड़ी भरे रास्ते में कैद होने की स्थिति बन गई। बताते हैं कि जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो पास के अचलेश्वर महादेव मंदिर में मानस पाठ के दौरान मौजूद लोगों की नजर उस पर गई तो दंग रह गए। कुछ देर में यह खबर पूरे डाला इलाके में फैल गई और कई लोग गेट पर जमा हो गए।
कुछ लोगों ने किया हंगामा
कुछ लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया। सिक्योरिटी गार्डों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। इसके बाद गार्डों ने आकर गेट खोला। तब युवती बाहर आ पाई। रात में युवती को जंगल सरीखे रास्ते से जाने के लिए विवश करना और फिर गेट बंद कर कैदी जैसी स्थिति बना देने को लेकर जहां लोगों में नाराजगी की स्थिति देखने को मिली। वहीं मामले में कार्रवाई की भी मांग उठाई जाती रही। कुछ लोगों ने ट्वीट के जरिए एसपी को मामले को जानकारी दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक चोपन को मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।