TRENDING TAGS :
देश के जाने-माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर
ट्विटर पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लगातार मशहूर कवि के जाने की क्षति पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
गाजियाबाद: पिछले कई हफ्तों से कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे मशहूर कवि कुंवर बेचैन (Kunwar Bechain) का निधन हो गया था। दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और शोक भी व्यक्त किया। ट्विटर पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लगातार मशहूर कवि के जाने की क्षति पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
आपको बता दें जब कवि कुंवर बेचैन बीमार हुए थे तो उनको भी ऑक्सीजन(Oxygen) और वेंटिलेटर बेड मिलने में काफी मुश्किल हुई थी। जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और फिर चारों तरफ मामले में उनके लिए मदद की पुकार होने लगी। इसके बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनको बेड मिला था।बीते कुछ दिनों में उनकी हालत में सुधार भी देखा गया था। लेकिन बाद में हालत बिगड़ती चली गई।
सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं लोग
वहीं कवि के लिए लेग सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। कवि सम्मेलन टि्वटर हैंडल से किया गया ट्वीट...
"पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है,
पर तू ज़रा भी साथ दे तो और बात है,
चलने को एक पाँव से भी चल रहे हैं लोग
पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है।"
अनामिका जैन ने दी श्रद्धांजलि
आज एक और सूर्य अस्त हुआ...
काव्य जगत के शिखर, गीतों के राजकुँवर, बेहद सहज, बेहद सरल आदरणीय कुँवर बेचैन जी का देवलोक गमन 🙏
हे! ईश्वर कहाँ से इतनी हिम्मत लायें।
अविनाश दास का ट्वीट
आंसू, आह, अभावों की ही ये रेखाएं तीन
खींच रही हैं त्रिभुज ज़िंदगी का होकर ग़मगीन
अब तक तो ऐसे बीती है
आगे जाने राम!
अंकगणित-सी सुबह है मेरी, बीजगणित-सी शाम
रेखाओं में खिंची हुई है
मेरी उम्र तमाम!!
अलविदा मेरे प्रिय गीतकार कुंवर बेचैन साब। कोविड ने आज उन्हें हमसे छीन लिया।
उम्दा पंक्तियां ने ऐसे जताया शोक
"हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए."
कुमार विश्वास ने तो सिर्फ ही भगवान लिख दिया। जाहिर है मशहूर कवि कुमार विश्वास जाने-माने मशहूर कवि कुंवर बेचैन की शक्ति से निशब्द है।