×

विभिन्न धर्म के लोगों संग स्वच्छता कार्यक्रम के बाद गंगा स्नान कर दिया एकता का संदेश

इस अवसर पर सामाजिक एकता .एवं स्वच्छता राष्ट्रहित अभियान में गौरव मिश्रा .सत्येंद्र कुमार जयसवाल. दीपक. इश्तियाक अहमद .डॉ मोहम्मद फारुख .हरमन सिंह. दलजीत कौर. अरविंद डिसूजा. मोहम्मद आरिफ . मयंक मसीह. आदि रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 5 Feb 2019 1:38 PM GMT
विभिन्न धर्म के लोगों संग स्वच्छता कार्यक्रम के बाद गंगा स्नान कर दिया एकता का संदेश
X

आशीष पाण्डेय,

कुंभ नगर: एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा की अविरलता और स्वच्छता के लिए भरसक प्रयास किया तो वहीं मौनी अमावस्या के बाद गंगा एवं उसके आस पास पसरी गंदगी को मंगलवार को समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह एवं एम ए खान की अगवाई में सर्वप्रथम अर्रैल तट पर साफ- सफाई -अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें— संगम के तट पर बह रही भागवत कथा की दिव्यता,पवित्रता और मिठास: चिदानंद

प्रातः काल से समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह व एम ए खान ने खान .पान .चाय नाश्ते के पत्ते जो श्रद्धालुओं द्वारा इधर .उधर बिखेरे हुए थे उनको एवं अन्य कूड़ा .करकट को बिन कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखी डस्टबिन में डालकर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़ें— चन्द्रबाबू की अपील के बाद ममता बनर्जी ने धरना किया खत्म, कहा- ये लोकतंत्र की जीत है

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह एवं एम ए खान की अगुवाई में हुए स्वच्छता अभियान के बाद राष्ट्रीय एकता की अलख जगाते हुए गंगा में सभी धर्मों के लोगों ने तिरंगे झंडे के नीचे स्नान कर भारत माता की जय . वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष लगाते .राष्ट्रीय एकता की डुबकी लगाई। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के लिए. राष्ट्रीय गीत गाया।

ये भी पढ़ें— ‘दीदी’ के गढ़ में गरजे योगी, कहा- हमारी सरकार आई तो TMC के गुंडे गले में पट्टा लगा कर चलेंगे

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह एवं एम ए खान ने प्रधानमंत्री .मुख्यमंत्री को दिव्य कुंभ मेले की व्यवस्था की बधाई दी। उक्त अवसर पर सामाजिक एकता .एवं स्वच्छता राष्ट्रहित अभियान में गौरव मिश्रा .सत्येंद्र कुमार जयसवाल. दीपक. इश्तियाक अहमद .डॉ मोहम्मद फारुख .हरमन सिंह. दलजीत कौर. अरविंद डिसूजा. मोहम्मद आरिफ . मयंक मसीह. आदि रहे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story